वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अवैध अप्रवासियों की निकासी को लेकर एक और बड़ा ऐलान किया है। ट्रंप अवैध अप्रवासियों को स्वेच्छा से अमेरिका छोड़कर अपने देश जाने के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हम देश में अवैध रूप से रह रहे उन अप्रवासियों को पैसे और विमान का टिकट देंगे जो स्वेच्छा से लौटने को इच्छुक हैं। मगर आप जाओ तो सही। इस सहूलियत के ऐलान से पहले वह धमकी भी दे चुके हैं कि अगर आप स्वेच्छा से नहीं जाना चाहते हैं। तो अमेरिका कानूनी कार्रवाई का सामना भी करना पड़ सकता है। जेल भी भेजा जा सकता है, जहां से फिर स्वदेश वापसी संभव नहीं होगी। 

ट्रंप ने किया वापसी कार्यक्रम का ऐलान
ट्रंप लगातार अवैध अप्रवासियों को यह संदेश दे रहे हैं कि स्वेच्छा से अपने देश वापस लौट जाओ, यही आप लोगों के हित में है। उन्होंने मंगलवार को प्रसारित 'फॉक्स नोटिसियास' को दिए साक्षात्कार में कहा कि हमारा प्रशासन हत्यारों को देश से निकालने पर ध्यान केंद्रित किए हुए है। बावजूद हम अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे अन्य लोगों के लिए स्वेच्छा से वापसी कार्यक्रम लागू करेंगे। ताकि जो लोग खुद यहां से जाना चाहते हैं, उनकी वापसी को सुविधाजनक बनाया जा सके।

घर जाओ, पैसे और टिकट हमसे लो
अवैध अप्रवासियों के लिए ट्रंप का संदेश साफ है कि आप सभी स्वेच्छा से घर वापसी करो, अपने देश जाओ। आपकी वापसी का इंतजाम यानि पैसे और टिकट हम देंगे। उन्होंने योजना के बारे में कुछ जानकारी दी और कहा कि अमेरिका आप्रवासियों को विमान का किराया और कुछ पैसे देगा। ट्रंप ने कहा, "हम उन्हें कुछ पैसे देंगे। हम उन्हें विमान का टिकट देंगे और अगर वे अच्छे हैं और वापस आना चाहते हैं तो हम उनके साथ काम करेंगे। हम उनके साथ मिलकर काम करेंगे ताकि उन्हें जल्द से जल्द कानूनी रूप से वापस लाया जा सके।"