वरिष्ठ पत्रकार को झूठे प्रकरण में फंसाने के विरोध में पत्रकारों में आक्रोश

वरिष्ठ पत्रकार को झूठे प्रकरण में फंसाने के विरोध में पत्रकारों में आक्रोश
जितेश सदारंगानी की रिपोर्ट
दैनिक द लॉयन सिटी-संत हिरदाराम नगर - भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप सिंगोरिया के खिलाफ कटारा हिल्स थाना प्रभारी द्वारा झूठी एफ.ई.आर दर्ज करने के विरोध में संत हिरदाराम नगर के सभी पत्रकार बंधुओं ने मुख्य मार्ग स्थित चंचल चौराहे पर प्रदर्शन किया जिसमें युवा पत्रकार वेलफेयर क्लब, प्रेस क्लब , संत हिरदाराम पत्रकार संघ एवं अन्य कई वरिष्ठ पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई एवं पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए,इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से सतीश बत्रा, विकास गिदवानी, जितेश सदारंगानी, सुरेश जसवानी, हीरो लालवानी, दिलीप मांगतानी, संदीप पाठक, रवि नाथानी, नरेश कीर्तानी, हरीश मेंगनी, कमलेश वरलानी, अंकित श्रीवास्तव, अजय चौकसे, मनोज शर्मा, हरीश तीर्थानी, संजू आहूजा आदि गणमान्य पत्रकार मौजूद रहे।
जगह-जगह पत्रकारों के हुए प्रदर्शन होने के बाद आखिरकार पत्रकार भाई कुलदीप की जमानत हुई साथ ही टी आई को लाइन अटैच किया गया। पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे पत्रकार
पत्रकारो ने टीआई को निलंबित करने की मांग की थी पत्रकार भाई कुलदीप की जमानत पर पत्रकारो मे खुशी की लहर छाई