अमर शहीद हेमू कालानी जन्मोत्सव,महिला दिवस सजग नर नारी का सम्मान।

हेमू कालानी जन्मोत्सव,महिला दिवस सजग नर नारी का सम्मान।
दैनिक द लाॅयन सिटी - भोपाल - अमर शहीद हेमू कालानी जी का जन्म उत्सव ओर महिला दिवस सजग नर नारी का सम्मान कर के मनाया । सिंधी समाज की महिलाओं की रजि संस्था सिंधी महिला पंचायत ने अलग-अलग क्षेत्रों में महारथ हासिल करने वाले कई महिलाओं और पुरुषों का सजग नर नारियों का सम्मान कार्यक्रम द लायन सिटी में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान के मूर्ति पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर की गई संस्था द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी महासचिव मधु लालवानी ने दी । अध्यक्ष किरण वाधवानी ने स्वागत भाषण दिया और हेमू कलानी जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दैनिक द लाॅयन सिटी समाचार-पत्र के सम्पादक कमलेश रायचंदानी रहे, उनका शॉल,माला से स्वागत किया गया । इस अवसर पर हीरो इसरानी, गुरदास रामचंदानी, यश पाठक कमलेश देवानी,जसवन्त राणा मोहन बेलानी भावना जगवानी,लवीशा असनानी ,नीतू पासफुल ,मालती इंदौरिया,शांता ठाकुर आदि का शॉल ओर शील्ड देकर सम्मानित किया गया
उक्त सभी ने समाज में सजग और जागरूक रह कर कार्य किया है। इस अवसर पर फूलों से होली भी खेल गई ओर गियर भी खाए गए। इस अवसर पर महिला पंचायत से किरण वाधवानी, मधु लालवानी, भावना कलवानी, भावना चंदनानी, नेहा आहूजा, नूतन लखवाणी, नैना वाधवानी, पद्मा उदासी शोभा शेवक्रमणीमानसी गोलानी, लता लालवानी, जापानी साध्वानी मोहन बेलनी गोविंद राम वाधवानी किरण श्री वास्तव अशोक तनवानी के आर श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।