गर्मी में जीव,गौ माता के लिए पानी के पात्र निशुल्क वितरण

गर्मी में जीव,गौ माता के लिए पानी के पात्र निशुल्क वितरण
दैनिक द लाॅयन सिटी - संत हिरदाराम नगर - गौ रक्षा गौ सेवा एवं जीव जंतुओं के सेवा में तत्पर श्री राधा कृष्णा गौ सेवा संवर्धन सोसायटी द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गर्मी में पानी के पात्र निशुल्क वितरण किया जा रहे हैं। श्री राधा कृष्ण गौ सेवा संवर्धन सोसायटी के जीतू कटारिया ने द लाॅयन सिटी को बताया कि, सोसायटी द्वारा सेवा भाव के उन लोगों को यह पात्र वितरण किया जा रहे हैं जो अपने जिम्मेदारी से इन्हें नियमित भरने हेतु संकल्प बंद हो, लोगो में सेवा का भाव जागृत करने एवम कोई भी जीव गौ माता गर्मी में पानी को न तरसे इस भाव से यह पात्र वितरण किया जा रहे हे संपर्क सूत्र 8319250306 7722872787 है । युवा पत्रकार वेलफेयर क्लब के अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी ने श्री राधा कृष्ण गौ सेवा संवर्धन सोसायटी द्वारा की जा रही इस सेवा पर कहा की श्री राधा कृष्ण गौ सेवा संवर्धन सोसायटी के पदाधिकारीगण जीवन को सफल करने वाला पुन्य कार्य कर रहे है वे स्वयम तो गाय माता की सेवा करते है दूसरो को भी पुण्य अर्जित करने का अवसर प्रदान कर रहे है अन्य लोगों को भी इस तरह के कार्य में अपना सहयोग करना चाहिए जिससे कि गोवंश की सेवा हो।