दैनिक द लाॅयन सिटी - भोपाल - आगामी त्यौहार होलिका दहन, धुलेंडी, रंगपंचमी, चैत्र नवरात्र, रमजान, ईद-उल-फितर आदि त्यौहारों के दौरान सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली गई, जिसमें उक्त त्यौहारों के दौरान शांति एवं सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर त्यौहारों की तैयारियों, जुलूस मार्ग इत्यादि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई एवं सभी त्यौहार शांतिपूर्ण रुप से एवं सौहार्दपूर्वक, भाई चारे की भावना से मनाने हेतु सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने एवं नगर रक्षा समिति, शांति समिति तथा गणमान्य नागरिको की बैठक आयोजित कर आवश्यक चर्चा करने हेतु निर्देशित किया गया।