गुलाल एवं अबीर से किया शिवअभिषेक एवं ममता का हुआ सम्मान

गुलाल एवं अबीर से किया शिवअभिषेक एवं ममता का हुआ सम्मान
दैनिक द लाॅयन सिटी - संत हिरदाराम नगर . बजरंग सेना समिति द्वारा थानेश्वर मंदिर में समिति अर्चक पुरोहित पं राज कुमार गर्ग के सानिध्य में वेद मंत्रों से गुलाल एवं अबीर से शिवअभिषेक सम्पन्न करवाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे मूनलाइट टाइम्स के सम्पादक हीरो गनवानी एवं युवा पत्रकार वेलफेयर क्लब की उपाध्यक्ष ममता गनवानी द्वारा गुलाल एवं अबीर से शिवअभिषेक किया। इसके बाद शिवजी की आरती कर प्रसादी वितरण किया गया। समिति के कार्यकर्ताओं ने अतिथि हीरो गनवानी व ममता गनवानी का गमछा एवं श्रीफल से सम्मान किया गया । इस अवसर पर बजरंग सेना समिति के अर्चक पुरोहित, पं राजकुमार गर्ग, पं तिवारी, मुख्य सलाहाकार रुप कुमार सोनी, अध्यक्ष कमलेश देवानी, उपाध्यक्ष राज बिजोरिया, महासचिव गुरदास रामचंदानी, सचिव राजकुमार धानुक, बृजकिशोर सेन, विष्णु नाथानी, खेमचंद निहचलानी आदि उपस्थित थे।