दैनिक द लाॅयन सिटी - भोपाल - अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर द लायन सिटी वेल्फेयर सोसायटी (रजि) व मुस्कान म्युजिकल ग्रुप के तत्वाधान मे टाइटल सांग "तेरा जलवा तौबा है तेरा जलवा" गीतो का आयोजन 08 मार्च 2025 शनिवार को दोपहर 1बजे से शाम 7 बजे तक हलालपुरा स्थित द लायन सिटी मैरिज गार्डन लालघाटी बैरागढ रोड मे किया गया । इस कार्यक्रम के आयोजक मोहन बेलानी, भविश्या बेलानी एवं उप संचालक किरण एवं के आर श्रीवासतव ने बताया कि इस कार्यक्रम मे दैनिक द लाॅयन सिटी समाचार-पत्र के सम्पादक व युवा पत्रकार वेल्फेयर क्लब के अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी जी मुख्य अतिथि रहे, जिन्होंने वहां अपना सुंदर प्रदर्शन देने वाले सभी गायक गायिकाओ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में युवा पत्रकार वेलफेयर क्लब के अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी के साथ मुख्य-सलाहकार हीरानंद गनवानी, सलाहकार विकास गिदवानी, उपाध्यक्ष ममता गनवानी, महासचिव जितेश सदारंगानी, कार्यक्रम व्यवस्थापक कैलाश साधवानी, व्यवस्थापक मुन्नाभाई आडतानी, कैमरामैन 

प्रकाश तनवानी, डॉ. ज्ञान रावतानी, विजय मालवीय पधारे जिनका आयोजन मोहन बेलानी भविश्या बेलानी एवं उप संचालक किरण एवं के आर श्रीवासतव ने शाल पुष्पगुछ से स्वागत किया।