सेवा और भक्ति के साथ मनाया जितेश सदारंगानी का जन्मदिन।

दैनिक द लाॅयन सिटी समाचार पत्र के संवाददाता, युवा पत्रकार वेलफेयर क्लब के उपाध्यक्ष व द लॉयन सिटी वेलफेयर सोसाइटी के महासचिव जितेश सदारंगानी का जन्मदिन ज्वाला कान्वेंट स्कूल के बच्चों के साथ मनाया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से युवा पत्रकार वेलफेयर क्लब के अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी, महासचिव विकास गिदवानी,मुख्य सलाहकार हीरानंद गंनवानी , द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसायटी के ऑडिटर हरीश कुमार लालवानी व्यवस्थापक जॉनी कुमार मूलचंदानी सा व्यवस्थापक ओम असवानी सह व्यवस्थापक रमेश कृष्नानी आदी मौजूद रहे। इस मौके पर ज्वाला कान्वेंट स्कूल के प्राचार्य राज बतरा एवम टीचर्स व बच्चों ने जितेश सदारंगानी को शाल पहनाकर उनको जन्मदिन की बधाइयां दी।
इस अवसर पर बच्चों में खाद्य सामग्री वितरण की गई । इसके उपरांत सायं काल मे भक्तों की आस्था के केंद्र जय मां काली मंदिर में जितेश सदारंगानी ने माथा टेक माता का आशीर्वाद लिया इसके बाद मंदिर समिति द्वारा जितेश सदारंगानी को माता की चुनरी पहनाकर व श्रीफल भेंट कर जन्मदिन की बधाइयां व शुभकामनाएं दी गई । इस अवसर पर मंदिर समिति के संस्थापक अध्यक्ष श्री जगदीश कुमार रायचंदानी, महासचिव कमलेश रायचंदानी, पंडित गया दास पांडे सा पंडित मनोज पांडे मुन्ना आडतानी, जय आसवानी, राकेश आदनानी, विकास गिदवानी, हीरानंद गनवानी, जॉनी कुमार मूलचंदानी हरीश कृष्णानी ओम असनानी, प्रकाश तनवानी, प्रकाश थदानी, मोहन वतनानी, सुरेश चादवानी, गणेश पुरिया, प्रकाश मीना अजीत मोटवानी आदि मौजूद रहे इस अवसर पर जितेश सदारंगानी ने सैकड़ो भक्तों में भोजन प्रसादी वितरण किया। इस मौके पर कमलेश रायचंदानी ने बताया कि हमारी सारी संस्थाओं संगठन, हमारे परिवार व मित्र गणों के जन्मदिन हम इसी तरह से मिलकर, भक्ति व सेवा कार्यों के साथ मनाते हैं सभी को अपने खास दिन इसी तरह से मना कर उसे और खास करना चाहिए।