दैनिक द लाॅयन सिटी - भोपाल - सिन्धी समाज उत्थान पंचायत के अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने द लाॅयन सिटी समाचार पत्र को जानकारी देते हुए बताया कि, विजयनगर, ओम नगर, सावन नगर व वल्लभनगर के बच्चों को सनातन धर्म और अपने इष्ट देव के संबंध में शिक्षित करने के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । इस प्रतियोगिता में बच्चों को भगवान श्री हनुमान चालीसा और भगवान श्री झूलेलाल जी का जीवन परिचय और उनके संबंध में कुछ प्रश्नों के उत्तर देने होंगे, जिसमे पुरुस्कार स्वरूप बच्चों को शिक्षा में सहयोग प्रदान किया जाएगा (अगर वह निर्धन परिवार से है तो उसकी शिक्षा एक वर्ष का पूरा व्यय भी पंचायत दे सकती है।सक्षम परिवार के बच्चों को विशेष उपहार दिया जाएगा) । पंचायत के सचिव कैलाश आसवानी ने बताया की पंचायत वैसे भी समय-समय पर बच्चों की शिक्षा और सीनियर सिटीजनों के स्वास्थ्य के लिए अपनी सेवा देने के लिए सदैव तत्पर रहती है ।