प्रत्येक बूथ पर मनाई जाएगी अटल जी की जयंती

प्रत्येक बूथ पर मनाई जाएगी अटल जी की जयंती
दैनिक द लाॅयन सिटी - आगामी 25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री,भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता,भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती प्रत्येक बूथ पर मनाई जाएगी।इसी क्रम को लेकर हूज़र विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री रामेश्वर शर्मा जी एवं भाजपा भोपाल जिले के उपाध्यक्ष एवं जयंती कार्यक्रम के जिले के प्रभारी राम बंसल जी के निर्देशानुसार आज भाजपा संत नगर मंडल की एक आवश्यक बैठक आहुत की गई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडल अध्यक्ष मनीष बागवानी ने उपस्थित सभी बूथ अध्यक्षो,बूथ प्रभारियों को अपने अपने बूथ पर अटल जी की जयंती मनाने का आग्रह किया।बैठक के पश्चात सभी बूथ अध्यक्षों को श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का छाया चित्र भी उपलब्ध करवाया गया। बैठक में कमल विधानी, किशन अच्छानी, महेश खटवानी, सूरज यादव, बबलू चावला, शेट्टी चंदनानी, लविन मनसुखानी, जगदीश आसवानी, ललित रायचंदानी, शिव मिश्रा, सुमित आहूजा, पुरुषोत्तम गिदवानी, हितेश मूलचंदानी, राजू थावानी,सईद खान, किशोर साधवानी,साहिल खान,नरेंद्र विष्ट सहित सभी बूथ अध्यक्ष और बूथ प्रभारी उपस्थित रहे।