दैनिक द लाॅयन सिटी - ठंड तेजी से बढ़ गई है जिसके चलते बीमारियों की संभावना भी बढ़ जाती है ऐसे समय में जब सामान्यतः जन सुबह आराम से उठने के प्रयास में रहता है वहीं छोटे-छोटे मासूम बच्चों को सुबह 6:00 बजे 7:00 बजे स्कूल पहुंचना होता है जिनके चलते उन्हें 5:00 बजे भी उठाना पड़ता है और इतनी ठंड में सुबह 5:00 बजे उठकर तैयार होकर स्कूल पहुंचना मुश्किल का सबक हो जाता है शासन को स्कूल प्रशासन को तुरंत इस ओर ध्यान देते हुए हर बार की तरह स्कूल के समय में परिवर्तन करना चाहिए जिससे बच्चों और माता पिता की मुश्किलें कम हो और बच्चे भी बीमार होने से बचे। ऐसी ठंड में स्कूल का समय 9:00 बजे होना चाहिए क्योंकि 9:00 बजे होने के बाद भी स्कूल पहुंचने का समय और उठने का समय करीब एक डेढ़ घंटे का होता है याने बच्चों को सुबह 7:30 बजे फिर भी उठाना ही पड़ेगा।