ब्रिज निर्माण में ध्वस्त दुकाने, खोफनाक दृश्य जैसे भूकंप आया हो।

दैनिक द लॉयन सिटी-संत हिरदाराम नगर - फाटक रोड पर आ.रो.बी का कार्य चल रहा है जिसको लेकर प्रशासन द्वारा गुरुवार को ब्रिज के कार्य में बाधित दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई प्रारंभ की गई जिसमे जे.सी.बी के द्वारा दशकों से या कहें पीडिया से बैठे दुकानदारों के दुकानो को पल भर में ध्वस्त कर दिया गया। फाटक रोड की टूटी दुकानों को देखने में ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे को कोई भूकंप आया हो उसी कड़ी में शुक्रवार के दिन व्यापारी और रहवासियों ने अपने दुकान मकान स्वयं ही तोड़ना आरंभ कर दिए क्योंकि उनके अनुसार जब जेसीबी का पंजा चलता है तो बहुत बड़ा नुकसान होता है आज जब सामाजिक संस्था द लाॅयन सिटी के अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी, उपाध्यक्ष कैलाश साधवानी, उपाध्यक्ष मुन्नाभाई आडतानी, विकास गिदवानी, महासचिव जितेश सदारंगाणी, कैमरामैन प्रकाश तवानी ऑडिटर हरीश कुमार लालवानी व्यवस्थापक रमेश कृष्णानी आदि उनके बीच पहुंचे तो लोगों के दिलों में बेहद दर्द और आंखों में आंसू दिखे, दुकानदारों ने उनको बताया कि आने वाले समय में उनके घर परिवार किस तरह से चलेंगे उनको समझ में नहीं आ रहा है किसी भी संगठन या फिर राजनीतिक दल ने उनको पक्का आश्वासन न मिलने की वजह से वह बड़े दुखी और व्यथित दिखे। इस अवसर पर कमलेश रायचंदानी ने कहा कि हम ईश्वर से और भाजपा सरकार से आग्रह करते हैं कि आजादी के बाद से अब तक यहां अपना व्यवसाय करने वाले रहवासियो का दर्द समझते हुए इन्हें कहीं ना कहीं जगह जरूर देना चाहिए और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होने चाहिए, क्योंकि इन्ही वोटर्स के वोट से नेता चुनकर आते हैं और जनता उन्हें इसी आस में चुनती है कि आने वाले समय में वह उनके साथ हर दुख तकलीफ में खड़े रहेंगे।