सैकडो माता बहनो को राशनकार्ड के साथ कम्बल वितरण।

दैनिक द लाॅयन सिटी - संत हिरदाराम नगर की सामाजिक संस्था द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसायटी द्वारा बीते कई सालो से ऐसी माता बहनो की मदद की जाती है जिनके खुदके घर, पति,बेटा नही याने कोई कमाने वाला नही है ऐसी महलाओ को द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसायटी द्रारा हर महीने की 5 तरीख को मा कालका चौराहा स्थित जय मा काली मंदिर से एक राशनकार्ड माता बहनो को दिया जाता है, जो द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसायटी द्रारा तय किराना स्टोर पर जमा करने से उनको निशुल्क राशन मिल जाता है उसी कडी मे पाच दिसम्बर को भी 100 माता बहनो को राशनकार्ड वितरण किऐ गए ओर आज एसजी हेरिटेज होटल के लक्ष्मण दास आसवानी जी की पोती कु हीना आसवानी के जन्मदिवस के अवसर पर इन्ही 100 माता बहनो को ठंड से बचने के लिए विशेष कंबल वितरण किए गए । इस मोके पर लक्ष्मण दास आसवानी के साथ, श्रीमती मनीशा आसवानी, डा जूही आसवानी ओर कु हीना आसवानी मौजूद रही और अपने हाथ से जरूरतमंद महिलाओं को कंबल वितरण किऐ। आज के इस अवसर पर द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसायटी, 卐 ग्रूप व युवा पत्रकार वेलफेयर क्लब के संस्थापक एवम अध्यक्ष कमलेश रायचन्दानी महासचिव विकास गिदवानी, उपाध्यक्ष मुन्ना आडतानी, कोषाध्यक्ष हरीश कुमार लालवानी, सचिव आसनानी, व्यवस्थापक जोनी कुमार मूलचंदाणी, सह व्यवस्थापक रमेश कृषनानी, कैमरामैन प्रकाश तनवानी, सह व्यवस्थापक ओम आसनानी, राकेश आदनानी , सुरेश चादवानी आदी मोजूद रहे ओर मिलकर माता बहनो की सेवा की इस अवसर पर कमलेश रायचंदानी ने बताया कि हमे फोटो खिचाने का नही, लोगो को जागरूक करने का शोक है हमे मदद,सेवा से जो आनंद मिलता है उसे शब्दो मे बया नही किया जा सकता सभी को अपनी शमताअनूसार ही सही कुछ न कुछ मदद, सेवा करते रहना चाहिए यही सही जीवन जीना है।