सिंधी समाज सेवा संगठन की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न।

सिंधी समाज सेवा संगठन की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न।
दैनिक द लाॅयन सिटी - संत हिरदाराम नगर - समाज-कल्याण का लक्ष्य लेकर नवीन-संस्था ( सिंधी समाज सेवा संगठन ) के निर्माण संबंधी हेतु किये जा रहे अथक-प्रयास के परिणाम-स्वरूप दिनाँक- 05-दिसम्बर-2024, गुरुवार, शाम को एक अहम व महत्वपूर्ण-बैठक का आयोजन संत नरेश पारदासानी जी के निवास "हरे कृष्णा दरबार" संत हिरदाराम नगर में किया गया, इस महत्वपूर्ण बैठक में वार्ता कर सर्व-सम्मति से पदाधिकारियों का सेवाकार्य निश्चित कर संस्था के रजिस्ट्रेशन ( पंजीयन ) संबंधी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया, जिसमें संस्थापक राजू रामानी , वरिष्ठ संरक्षक सलाहकार- संत म नरेश पारदासानी , मुख्य सलाहकार कमलेश रायचंदानी, प्रदेश अध्यक्ष राकेश तुलसानी , उपाध्यक्ष महेश खटवानी , महासचिव सनमुखदास चेलानी , कोषाध्यक्ष माधव परमानंदानी को नियुक्त कर समाज-कल्याण का उद्देश्य लेकर आगे की रूपरेखा एवम कार्ययोजना पर कार्य शुरू किया गया। राकेश तुलसानी जी* ने बताया की इस नवीन-संस्था के निर्माण का मुख्य उद्देश्य समाज उत्थान, समाज-कल्याण, एवम समाज के समुचित-विकास के लिये जमीनी-स्तर पर सेवाकार्य करना है।