AHP ओर RBD मालवा प्रान्त की नवीन कार्यकारिणी घोषित।

दैनिक द लाॅयन सिटी - उज्जैन- अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल की, राष्ट्रीय बैठक माउन टापू नलकंट महादेव मंदिर 14,15,16, संपन्न हुई बैठक में अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया राष्ट्रीय महामंत्री देवेश उपाध्याय राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री ईश्वरीय प्रसाद राष्ट्रीय मंत्री प्रदीप गौर समस्त राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक में उपस्थित थे। इस अवसर पर संगठन विस्तार के लिए कई नियुक्तीया हुई जिसमे,अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल मालवा प्रान्त की नवीन कार्यकारिणी महत्वपूर्ण दायित्वो की घोषणा की गई ।
अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद मालवा प्रान्त कार्यकारी अध्यक्ष महंत ओम भारतीय मंगलनाथ मंदिर उज्जैन , राष्ट्रीय बजरंग दल मालवा प्रान्त अध्यक्ष अनिल सिंगार प्रान्त महामंत्री महेशकांत चौहान मनोनित किया गया केंद्रीय टोली की सहमति से मालवा प्रांत की घोषणा की गई सभी मनोनित पदाधिकारीगण को हिन्दू हेल्पलाइन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी, अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद मालवा प्रान्त संगठन महामंत्री संजय यादव प्रान्त कोषाध्यक्ष मुकेश पाटीदार प्रान्त महामंत्री किशोर यादव समस्त नवनीत पदाधिकारी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं बधाई हो उक्त जानकारी अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद प्रांत महामंत्री किशोर यादव द्वारा दी गई।