अव्यवस्थाओं से घिरे रहे मतदान केंद्र, न पानी की व्यवस्था न पंखे,कूलर की?

अव्यवस्थाओं से घिरे रहे मतदान केंद्र, न पानी की व्यवस्था न पंखे,कूलर की?*
जितेश सदारंगानी की ग्राउंड रिपोर्ट
दैनिक द लॉयन सिटी-संत हिरदाराम नगर-2024 के लोक सभा चुनाव 7 मई सुबह 7 बजे से प्रारंभ हुए इस भीषण गर्मी में भी सभी मतदान केंद्रों में भीड़ का माहोल देखने को मिला परंतु इस तपती गर्मी के चलते लोगो के मन में यह सवाल है कि क्या चुनाव आयोग के पास मतदान केंद्रों में पानी की व्यवस्था और पंखे कूलर की व्यवस्था करने का कोई प्रावधान नहीं है? कई मतदान केंद्र में न पंखे दिखे और ना ही पानी की कोई व्यवस्था जिस से बुजुर्ग महिलाएं व पुरुष त्रस्त दिखाई दिए और लोगो को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।