प्रभु श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा शोभा यात्रा

प्रभु श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा शोभा यात्रा।
दैनिक द लाॅयन सिटी - संत हिरदाराम नगर - लगभग 500 वर्षों से हिंदू समाज द्वारा राम जन्मभूमि के लिए किए गए संघर्ष और अनगिनत बलिदानों के फलस्वरुप, तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा रामजन्म भूमि का हिन्दुओं के पक्ष में निर्णय दिया गया। तत्पश्चात न्यास के माध्यम से भव्यतम मन्दिर का निर्माण किया जा रहा है। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोहपूर्वक 22 जनवरी 2024 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा संत महात्माओं, देश के जाने-माने उद्योगपतियों एवं विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों की गरिमापूर्ण उपस्थिति में संपन्न होने जा रहा है। इस अभूतपूर्व और अत्यंत गरिमा पूर्ण कार्यक्रम के अवसर पर पूरे देश में दीपावली जैसा उल्लास और उत्साह का वातावरण निर्माण हो रहा है। इस दिन को अविस्मरणीय बनाने के लिए संत हिरदाराम नगर में भी प्रभु श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा शोभा यात्रा समिति संत हिरदाराम नगर द्वारा एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो नगर के संत महात्माओं, संस्थाओं और हजारों की संख्या में राम भक्तों की भागीदारी से अभूतपूर्व सिद्ध होगी। इस भव्य शोभा यात्रा के लिए बड़े पैमाने आने पर व्यवस्थाएं करने के लिए लगातार बैठकों का दौर जारी है शोभायात्रा के आयोजको ने सभी से अनुरोध किया है कि, इस भव्य शोभायात्रा में सपरिवार श्रद्धा के साथ सम्मिलित हों, अपने-अपने घरों में दीपक जलाएं, रंगोली बनाएं और पटाखे भी जलाएं और एक और दीपावली मनायें। वही रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होने के उपलक्ष्य मे द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसायटी द्वारा चलाऐ जा रहे हर घर हर छत ध्वज अभूतपूर्व अभियान मे सोसायटी के अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी ओर सोसायटी के सभी सम्मानीय सदस्यो ने सभी राम भक्तों से आग्रह किया है कि हर कोई अपने घर व्यापार प्रतिष्ठान पर भगवान श्री राम का ध्वज जरूर लगाए।
शोभा यात्रा संत महात्माओं की अगुवाई में 22-01-2024 शाम 4 बजे जैन मंदिर बस स्टैंड से प्रारंभ होकर जय मां काली मंदिर से होती हुई संत जी की कुटिया पर हजारों दिये प्रज्वलित कर समापन होगी
प्रभु श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा शोभा यात्रा समिति संत हिरदाराम नगर साबूमल रीझवानी, विष्णु गेहाणी, सुशील वासवानी, हीरो ज्ञानचंदानी, कमल प्रेमचंदानी, राजेश हिंगोरानी, राम बंसल, बसंत चेलानी, शिक्षाविद विष्णू गेहानी, विनय दादलानी, दिनेश वाधवानी, मोहन लालवानी, राजेश बेलानी, कन्हैयालाल इसरानी, वासुदेव वाधवानी, गुलाब जेठानी, नरेंद्र लालवानी, राहुल राजपूत, नरेश तोलानी नारायण दास तोलानी, कमलेश रायचंदानी, रामचंद मूलचंदानी, चंद्रप्रकाश इसरानी, राकेश हरपालनी, रमेश लेखवानी, जगदीश यादव, कुलदीप खरे, प्रवीण प्रेमचंदानी, आनन्द सबधानी, रामचंद सभनानी, नारायण दास सबनानी, कमल वीधानी, भारत धनवानी, जीतू कटारिया, अमित बिनवानी, सोनू रायचंदानी, तेजभान उपाध्याय, भरत आसवानी, भारती मूलचंदानी, किरण वाधवानी, मधु लालवानी विट्टी शर्मा, त्रिलोक खियानी, अशोक भगवनिया, बंटू चौहान, भूरा मांझी, मुन्ना आडतानी, कैलाश साधवानी, जितेश सदारंगाणी, सुन्दर लाल आडतानी, प्रकाश तनवानी, गणेश पुरीया, हरीश कुमार लालवानी, जानी मूलचंदानी, रमेश कृष्णानी, जितू प्रियानी, मोनटू कुमार, राजू मोतियानी, अजीत मोटवानी, सुनिल बनवानी, जितेश दीनानी,राजू दामानी, ने सभी से इस भव्य शोभायात्रा में सपरिवार श्रद्धा के साथ सम्मिलित होंने का अनुरोध किया है