सिनेमाघरों में इन दिनों कई फिल्में धूम मचा रही हैं। खासकर सनी देओल की 'गदर 2' और अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' ने जलवा काट दिया है। इन दो बड़ी फिल्मों के बीच आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' का परफॉर्मेंस देखने लायक है। राज सांदिल्य के निर्देशन में बनी ये मूवी टिकट विंडो पर अच्छा कलेक्शन कर रही है, जिसका नतीजा ये है कि मूवी ने दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है।

आयुष्मान खुराना एक बार फिर लड़की बनकर लोगों को एंटरटेन कर पाने में कामयाब रहे हैं। उनकी कॉमेडी के अलावा अनन्या पांडे के साथ उनकी केमेस्ट्री फिल्म की कहानी को पसंद किए जाने का एक और कारण है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भले ही 100 करोड़ से थोड़ी दूर हो फिल्म, लेकिन दुनियाभर में इसका कलेक्शन 110 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है।

'ड्रीम गर्ल 2' ने 116 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। ओवरसीज भी ठीकठाक कमाई कर ली है।

इस कॉमेडी फिल्म में करम (आयुष्मान खुराना) और परी (अनन्या पांडे) की लव स्टोरी दिखाई गई है। परी के पिता को उनके रिश्ते के लिए मनाने के लिए करम पूजा बनकर बार डांसर का जॉब करता है, ताकि उसकी अच्छी अर्निंग हो सके। मगर उसे नहीं मालूम होता कि इसके बदले उसे कई लड़कों के ऑफर आने शुरू हो जाएंगे। यहां तक कि करम को एक मैरिज प्रपोजल भी मिलता है, जिसके बदले उसे 50 लाख की रकम ऑफर की जाती है।

फिल्म में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे के अलावा परेश रावल, विजय राज, राजपाल यादव, असरानी, अभिषेक बनर्जी और अनु कपूर का अभिनय भी देखने को मिलेगा।