श्रीनगर । अमरनाथ यात्रा के 32वें दिन मंगलवार को चार हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए। साथ ही अब तक चार लाख से अधिक लोग यात्रा पूरी कर चुके हैं। अधिकारियों ने कहा कि 984 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था बुधवार को यात्री निवास से सुरक्षा काफिले में घाटी के लिए रवाना हुआ। अधिकारियों ने कहा, इन 984 यात्रियों में से 782 पुरुष, 197 महिलाएं और पांच साधु हैं। गत 1 जुलाई को शुरू होने के बाद से अब तक यात्रा के दौरान 36 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। तीर्थयात्री पारंपरिक पहलगाम मार्ग से हिमालय गुफा मंदिर तक पहुंचते हैं। पहलगाम आधार शिविर से 43 किलोमीटर की चढ़ाई है, या बालटाल आधार शिविर से 14 किलोमीटर की चढ़ाई है।
पारंपरिक पहलगाम मार्ग का उपयोग करने वालों को गुफा मंदिर तक पहुंचने में तीन-चार दिन लगते हैं, जबकि बालटाल मार्ग का उपयोग करने वाले लोग समुद्र तल से 3888 मीटर ऊपर स्थित गुफा मंदिर के अंदर दर्शन करने के बाद उसी दिन आधार शिविर लौट आते हैं। दोनों मार्गों पर यात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं भी उपलब्ध हैं।