जम्मू । भारी परेशा‎नियों के दौरान भी श्री अमरनाथ की यात्रा जारी है। ‎पिछले तीन हप्ते में ही पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों का आंकड़ा 3 लाख के पार हो गया है। जो ‎कि एक ‎रिकार्ड बताया जा रहा है। गौरतलब है ‎कि 1 जुलाई से शुरू हुई यात्रा में 19 दिनों में ही 3 लाख से ज्यादा तीर्थ यात्रियों ने पवित्र हिमलिंग के दर्शन कर नया रिकार्ड बनाया है। उल्लेखनीय है कि श्री अमरनाथ यात्रा अभी 31 अगस्त तक जारी रहेगी। ‎फिलहाल जम्मू स्थित भगवती नगर यात्री निवास से वीरवार को 18वें जत्थे में 6,523 तीर्थ यात्री कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पहलगाम और बालटाल के लिए 262 छोटे-बड़े वाहनों में रवाना किए गए। पहलगाम मार्ग से यात्रा करने के लिए 3,746 और बालटाल मार्ग से यात्रा करने के लिए 2,777 तीर्थ यात्रा रवाना हुए हैं। अमरनाथ में प‎वित्र गुफा के दर्शन की यह यात्रा लगातार जारी है।