दैनिक द लाॅयन सिटी - सिंधी बालिका कशिश मेथवानी पुत्री डा○ गुरूमुख मेथवानी की उपलब्धियाँ हम सब भारतियों को विशेषकर सिंधियो को गर्वित करने वाली है तथा देश की हर युवती के लिए अनुसरणीय उदाहरण है।

  इस होनहार युवती ने सेना मे कमीशंड अफसर बनने हेतु हुई कंबाइड डिफेंस सर्विस (CDS) परीक्षा मे आल इंडिया सेकंड रेंक प्राप्त की है।

   कशिश मिस इंडिया इंटरनेशनल की गौरवशाली उपाधि की भी धारक है। भारत मे प्रथम रैंकिंग वाले शैक्षणिक संस्थान भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC)बंगलौर से न्यूरोसाइंस मे पोस्ट ग्रेजुएट है तथा बेहतरीन बास्केटबॉल खिलाड़ी है।संसार भर मे प्रतिष्ठित अमेरिका की हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने कशिश को पीएचडी हेतु नामित किया है। लेकिन हमारी इस होनहार बालिका ने मॉडलिंग/सिने जगत के चकाचौंध करने वाले केरियर और अमेरिकन विश्वविद्यालय के शानदार प्रस्ताव की जगह सेना मे कमीशंड अफसर बनने का गौरवान्वित करने वाला केरियर चुना है। 

कशिश की लग्न और उत्कृष्टता को तब पहचाना गया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलो से उन्हे बेस्ट आल इंडिया NCC कैडिट का पुरस्कार प्राप्त हुआ। 

   कशिश का निर्णय उन सभी के लिए भी उदाहरण है जो अक्सर कहते रहते है, सिंधी सैन्य सेवा मे नही जाते है। 

 कर्नल नारायण पारवानी ने द लायन सिटी को बताया कि, भूतपूर्व सैन्य अधिकारी (वैटरन) और सिंधी होने के नाते मेरे लिए कशिश की उपलब्धि डबल खुशी देने वाली है। होनहार बिटिया कशिश को भारतीय सेना मे शानदार केरियर हेतु हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। उसी कडी मे Young journalist Welfare Club के संस्थापक अध्यक्ष कमलेश रायचन्दानी ओर टीम ने भी कशिश मेथवानी पुत्री डा गुरूमुख मेथवानी को बधाई और शुभकामनाएं दी।