नुक्कड़ वाली माता मंदिर पर शरद पूर्णिमा की रात खीर में वर्षा अमृत।
दैनिक द लाॅयन सिटी - संत हिरदाराम नगर- शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर मां भगवती जागरण खीर वितरण नवरात्रि में विशाल प्रतिमा बैठने वाली समितियां को प्रशंसी पत्र सैनिक कॉलोनी नुक्कड़ वाली माता मंदिर पर विधि विधान से गुफा मंदिर के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 राम प्रवेश दास जी के सानिध्य में प्रतिनिधि 11 ब्राह्मण द्वारा आचार्य पंडित लेखराज शर्मा आचार्य श्याम महाराज के सानिध्य में दीप प्रज्वलित करके मां भगवती का जागरण का हुआ शुभारंभ नुक्कड़ वाली माता मंदिर के पुजारी पंडित रवि पटेरिया ने बताया शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा की किरणों से रात्रि में अमृत बरसता है वह खीर में गिरता है वह औषधि के रूप में जो भक्त ग्रहण करता है रोगों का निवारण होता है बालाजी बालकृष्ण भजन मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुति जिसमें भक्त झूम उठे इन झांकियां को प्रशंसा पत्र दिए गए विराट श्री मानव सेवा संस्थान अध्यक्ष रोहन रामू केवट श्री शिवसेना उत्सव समिति अध्यक्ष महेश आहूजा श्री संत युवा एकता समिति अध्यक्ष राकेश राजपूत श्री शहीद भगत सिंह मंच अध्यक्ष मनोज राय संतोष खटीक श्री सिंधु युवा समिति अध्यक्ष राजबाला चांदनी को सम्मान पत्र दिए जिसमें नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष कैलाश मिश्रा विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता विशाल पुरोहित पूर्व जिला पंचायत के सदस्य विष्णु विश्वकर्मा पूज्य सिंधी पंचायत के नाम नियुक्त अध्यक्ष मधु चंदवानी पार्षद अशोक मारण पार्षद प्रियंका अनिल मिश्रा द्वारा झांकियां को पुरस्कृत किया गया जागरण के बाद आरती प्रसाद वितरण किया गया आए हुए सभी अतिथि माता की चुनरी रोहित परमार रामजी ठाकुर ने उड़कर शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए भूपेंद्र सिंह गुर्जर एडवोकेट विष्णु प्रसाद बाथम राजू अहिरवार अनीता मिश्रा अनिल मराठा सचिन तिवारी निर्मल सोनी आचार्य बृजेश भार्गव पंडित राजेश शर्मा पंडित संदीप पचौरी दीपाली दुबे पार्वती पांडे रानू चौहान सैकड़ो लोग सम्मिलित हुए