नगर निगम भोपाल सीवेज शाखा के प्रभारी सचिन साहू हुए सम्मानित

नगर निगम भोपाल सीवेज शाखा के प्रभारी सचिन साहू हुए सम्मानित
जितेश सदारंगानी की रिपोर्ट
दैनिक द लॉयन सिटी भोपाल-नगर निगम की सीवेज संबंधी शिकायतो के 100 प्रतिशत निराकरण करने एवं उत्कृष्ट कार्य हेतु सीएम हेल्पलाइन विभाग द्वारा सीवेज शाखा के प्रभारी सहायक यंत्री सचिन साहू को सम्मानित किया गया। साहू ने नगर के सीवेज प्रबंधन को सुव्यवस्थित करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जिससे न केवल जल निकासी की समस्या में सुधार आया, बल्कि स्वच्छता की स्थिति में भी परिवर्तन देखा गया। उनके नेतृत्व में सीवेज लाइन की नियमित सफाई, जाम की समस्या का त्वरित समाधान और आधुनिक मशीनों की तैनाती जैसे कदम उठाए गए, उनकी उत्कृष्ट सेवाओं एवं नगर के स्वच्छता अभियान में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें बुधवार दिनांक 30 जुलाई को आयोजित एक विशेष समारोह में प्रदान किया गया, जिसमें नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों, पार्षदों और कर्मचारी वर्ग की उपस्थिति रही।समारोह में साहू को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।