मा काली के मंदीर मे प्रकाश मीणा व युवराज मीणा का सेवा और भक्ति के साथ मनाया जन्मदिन।

 

 

 

दैनिक द लाॅयन सिटी - संत हिरदाराम नगर - जय मा काली मंदिर समिति के भक्त व द लायन सिटी वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य प्रकाश मीणा व वीएचपी संत प्रखंड मंत्री युवराज मीणा का जन्मदिन भक्तों की आस्था के केंद्र, मा कालका चौराहा स्थित, जय मां काली मंदिर में मनाया सेवा व भक्ति के साथ मनाया गया । प्रकाश मीणा व युवराज मीणा ने मा काली जी के समक्ष माथा टेक आशीर्वाद लिया । इसके बाद मंदिर समिति की तरफ से कमलेश रायचंदानी ने प्रकाश मीणा व युवराज मीणा को माता की चुनरी पहनाकर व श्रीफल भेंट करके जन्मदिन की बधाइयां व शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर द लाॅयन सिटी के संस्थापक अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी, पंडित गया दास पांडे, सा पंडित मनोज पांडे मुन्ना आडतानी, जय आसनानी, राजकुमार रायचंदानी, हरीश कुमार लालवानी, जॉनी कुमार मूलचंदानी, रमेश कृष्नानी , मंडल अध्यक्ष मनीष बागवानी , विभाग विश्व हिंदू परिषद विभाग से धर्म प्रचार प्रमुख जीतू कटारिया , संत प्रखंड के अध्यक्ष त्रिलोकयानी अभिषेक , तरुण समीर धर्मेंद्र यादव जी संपत राय बंटी मीणा बाबूलाल मालवी भावेश मीणा मनोज भैया कालु भैया रुपेश मीणा प्रकाश थदानी, मोहन वतनानी, सुरेश चादवानी आदि मौजूद रहे सभी ने प्रकाश मीणा व युवराज मीणा को भगवा दुपट्टा व मालाऐ पहन कर बधाइयां दी। इस अवसर पर प्रकाश मीणा द्रारा सैकड़ो भक्तों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवसाय रखी जो वितरण की गई। इस अवसर पर कमलेश रायचंदानी ने बताया कि हमारी सारी संस्थाओं संगठन, हमारे परिवार व मित्र गणों के जन्मदिन हम इसी तरह से भक्ति व सेवा कार्यों के साथ मनाते हैं सभी को अपने खास दिन इसी तरह से मना कर उसे और खास करना चाहिए।