जल विभाग ने 2 घंटे के भीतर किया समस्या का समाधान, रहवासियों ने जताया आभार

जल विभाग ने 2 घंटे के भीतर किया समस्या का समाधान, रहवासियों ने जताया आभार
जितेश सदारंगानी की रिपोर्ट
दैनिक द लॉयन सिटी -संत हिरदाराम नगर -क्षेत्र में उत्पन्न हुई जल आपूर्ति की समस्या का जल विभाग ने तत्परता से संज्ञान लेते हुए महज 2 घंटे के भीतर समाधान कर दिया। विभाग की इस त्वरित कार्यवाही से स्थानीय रहवासियों ने राहत की सांस ली और विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैरागढ़ स्थित लेक सिटी कॉलोनी में बीते दिन जल आपूर्ति बाधित हो गई थी, जिससे स्थानीय लोग परेशान हो गए थे। पानी की अनुपलब्धता के कारण रहवासियों को दैनिक कार्यों में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसकी सूचना द लॉयन सिटी के संवाददाता को मिलते ही तुरंत यह जानकारी जल विभाग को दी गई जिस पर जल विभाग से सब इंजीनियर शुभकामना ठाकुर के नेतृत्व में सुपरवाइजर वी.पी तिवारी एवं उनकी टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर समस्या का निरीक्षण किया और तकनीकी जांच के बाद पता चला कि समस्या का कारण पाइपलाइन में लीकेज एवं ब्लॉकेज आदि के कारण जल आपूर्ति बाधित हुई थी जिसको संज्ञान में लेते हुए विभाग ने तुरंत आवश्यक उपकरणों और संसाधनों के साथ कार्य प्रारंभ कर दिया और निर्धारित समय से पूर्व ही जल आपूर्ति बहाल कर दी जिससे रहवासियों के चेहरे पर खुशी लौट आई ,जल विभाग की इस त्वरित कार्यप्रणाली के लिए रहवासियों ने टीम का आभार व्यक्त करते हुए जल्दी समाधान मिलने पर प्रशंसा की।
नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाना हमारी पहली जिम्मेदारी है। भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु विभाग सदैव तत्पर रहेगा।
शुभकामना ठाकुर -सब इंजीनियर जल विभाग