सौरभ मटाई का जन्मदिन मा काली के मंदिर मे मनाया गया।

दैनिक द लाॅयन सिटी - लोगो की सेवा मे अग्रणीय संस्था द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसायटी के सदस्य नरेश रामानी जी के रिश्तेदार सौरभ मटाई का जन्मदिन सेवा रूप मे मनाया गया । इस अवसर पर सैकडो भक्तो मे नरेश रामानी ने अपने हाथो से दाल पूडी का प्रसाद वितरण किया। इस मोके पर सोसाईटी के संस्थापक अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी, पंडित मनोज पाडे, मुन्नाभाई आडतानी, हरीश कुमार लालवानी, जय आसनानी, जोनी कुमार मूलचंदानी, ओमप्रकाश सेन व जयंत सेन आदी मोजूद रहे। इस अवसर पर कमलेश रायचंदानी ने बताया कि हमारी सारी संस्थाओं संगठन, हमारे परिवार व मित्र गणों के जन्मदिन हम इसी तरह से भक्ति व सेवा कार्यों के साथ मनाते हैं सभी को अपने खास दिन इसी तरह से मना कर उसे और खास करना चाहिए।