श्री अमर कथा की भक्ति में झूम उठा संत नगर

 

दैनिक द लाॅयन सिटी - संत हिरदाराम नगर में चल रहे भगवान वरुण अवतार भगवान झूलेलाल जी की अमर कथा पाठ बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और भक्ति रस का आनंद लिया कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट घनश्याम पंजवानी एवं संत नगर पूज्य सिंधी पंचायत के उपाध्यक्ष भरत असवानी ने जानकारी देते हुए बताया की संत नगर में भरूच धाम के वर्तमान गादेशवर परम पूज्य ठाकुर साइन मनीश लाल साहब जी के सानिध्य में 3 मई से 6 मई तक श्री अमर कथा पाठ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रथम दिन कथा वाचक श्री रविंद्र जोशी शास्त्री जी ने कथा में बताया जो भगवान की भक्ति में लीन है उनके जीवन में हर क्षण में प्रभु का वास होता है और कोई भी कष्ट उनको छू भी नहीं सकता कथा में भगवान झूलेलाल जी के जन्म प्रसंग में श्रद्धालु भक्ति वश खुशी में झूम उठे कथा का समापन मंगलवार 6 मई को पूज्य बहिराणां साहिब एंव भंडारा कर बड़े धूमधाम से किया जाएगा