सद्गुरू स्वामी भगत प्रकाश महाराज जी के मुख से अमृतमयी वचनों की वर्षा।

सद्गुरू स्वामी भगत प्रकाश महाराज जी के मुख से अमृतमयी वचनों की वर्षा।
दैनिक द लाॅयन सिटी - श्री प्रेम प्रकाश मण्डलाध्यक्ष पूज्य गुरूवर स्वामी भगतप्रकाश जी महाराज (अमरापुर) अपनी संत मंडली श्री लालूराम जी (इन्दौर), श्री डालूराम जी, श्री लालचन्द जी, श्री हरीओम जी, श्री कमल साई जी (गांधीधाम), श्री लक्की साई के साथ आज दिनांक 27.04.2025 को बैरागढ़ पधारें जहाँ प्रातः 08:30 बजे संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर बड़ी संख्या में प्रेमी महाराज जी के दर्शन एवं स्वागत के लिए उपस्थित हुए। तत्पश्चात स्वामी भगत प्रकाश महाराज के द्वारा प्रातः 11:00 बजे प्रेम प्रकाश कालोनी स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम में अमृतमयी वचनों की वर्षा की गई जिसमें स्वामी भगत प्रकाश महाराज जी ने कहा कि जहाँ सुमति, तहं संपति नाना, जहाँ कुमति तहं विपति निदाना अर्थात सुमति के पीछे सभी सुख समाएं होते है जिस मनुष्य के पास अच्छी बुदी है अच्छे विचार है भले ही उसके पास धन दौलत ज्यादा ना हो भले दुनिया के साथी उनका साथ न दे फिर भी उसका बेड़ा इस संसार से सुखी सुखी पार हो जाएगा। और जिसके पास धन के अंभार हो लेकिन मन के ख्याल अच्छे न हो उसको दुख की प्राप्ति होती है। उन्होने कहा कि यह सतगुरू की पावन दरबार है यहाँ मांगने की चीजे तो बहुत है लेकिन अगर मांगना है तो हमें सतगुरू की पावन भक्ति मांगनी चाहिए उनकी सेवा और सिमरन मांगना चाहिए, जो भी ग्रंथ है उनका उद्देश्य है मन को समझाना, मन को भक्ति की ओर लगाना। सत्संग कार्यक्रम में कार्यक्रम के प्रवक्ता बसंत चेलानी एवं आश्रम के सेवाधारी सतीश टहिलयानी (टिनी) भगवानदास वीधानी (मेहरापुर), नारायणदास लालवानी, राजकुमार झमटानी, अर्जुन बेलानी, सतीश धर्मानी, कन्हैयालाल शीतलानी, दयालदास चंगलानी, विष्णु गेहानी, हरीश मोटवानी, श्री मोहन भूरानी, महेश प्रियानी, लक्ष्मण बेलानी, रामचंद रायचंदानी, श्री गिरधारी झमटानी, लक्ष्मण लालवानी, कन्हैयालाल, मनोहर वासवानी, किशनचन्द तथा प्रेम प्रकाश आश्रम के सभी सेवाधारियों ने स्वामी जी का माला एवं फूलो से स्वागत किया गया।