कैंडल मार्च के साथ में श्रद्धांजलि सभा रखी गई ।

 

दैनिक द लाॅयन सिटी - भोपाल कंप्यूटर एसोसिएशन (BITOAA)के आवाहन पर एमपी नगर के सभी व्यापारियों ने आज दिनांक 26 अप्रैल, 2025 को भोपाल बंद रखने में अपना सहयोग दिया उसके उपरांत एमपी नगर के थड्डाराम परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। आप सभी का समर्थन जम्मू कश्मीर के पहलगम में हुए आतंकी हमले के विरोध में समर्थन एवं राष्ट्र प्रेम को प्रदर्शित करता है, इससे एकता एवं समर्पण की भावना के साथ आपसी जुड़ाव एवं दिवंगत आत्माओं को प्रभु के श्रीचरणों में स्थान देने के लिए एक साथ प्रार्थना की गई! दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु थड्डाराम परिसर से ज्योति टॉकीज चौराहे तक सभी व्यापारियों के समूह ने मिलकर एक कैंडल मार्च भी निकाला।।