लालघाटी पर भी हुआ अनूठा विरोध प्रदर्शन अभी नहीं तो कभी नहीं ।

लालघाटी पर भी हुआ अनूठा विरोध प्रदर्शन
अभी नहीं तो कभी नहीं ।
दैनिक द लाॅयन सिटी - भोपाल - विगत दिवस कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा 28 भारतीय पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर दी गयी जिसके विरोध में जहाँ एक ओर पूरा देश आक्रोश से भरा हुआ है, वहीं इसी तारतम्य में लालघाटी यंग क्लब के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन कर यह दिखाया कि इस विपदा की घड़ी में पूरा भारतवर्ष एक साथ खड़ा है। प्रदर्शन में प्रतीकात्मक भारत ने पाकिस्तान को मात दी। आनंद सबधाणी ने कहा कि आतंकियों के आकाओं को हम यहाँ से पैग़ाम देना चाहते हैं, कि ज़रूरत पड़ी तो देश का एक-एक युवा हाथों में हथियार लेकर पाकिस्तान की ओर कूच करने में देरी नहीं करेगा आज भी देश के सपूतों में पाकिस्तान को नेस्टोनाबूत करने का माद्दा है। जो इज़राइल ने हमास के साथ किया था अब वो हमे भी करना ही होगा। मेजर जनरल श्याम सुंदर श्रीवास्तव हमारी तीनों सेनाएँ हर क्षेत्र में पाकिस्तान को धूल चटा सकती हैं। सबधाणी ने चेतावनी देते हुए कहा कि आज देश की कई माताओं ने अपना बेटा, कई बहनों ने अपना भाई, कई पत्नियों ने अपना पति, कई बच्चियों ने अपना पिता और कई परिवारों के रोज़ी रोटी का साथी ही खो दिया, लेकिन फिर भी इस बार सरकार से सांत्वना नहीं, बल्कि बदले की उम्मीद है। प्रदर्शन में महिलाओं एवं भूतपूर्व सैनिकों सहित सैकड़ों राष्ट्रभक्त मौजूद थे, जिसमे मुख्य रूप से राजेंद्र प्रेमचंदनी, दिनेश अग्रवाल, दीपिका वाधवानी, कुमार दुबे, रवि आनंद, आदि मोजूद रहे।