सिंधी सभ्यता, सुहिनी सभ्यता की विरासत की झलकियों के समावेश में दिखा, सिंधी मेले का पहला दिन

 

 दैनिक द लाॅयन सिटी - भोपाल। सिंधी मेला समिति द्वारा शनिवार को दो दिवसीय पारिवारिक सिंधी मेला का आगाज़ हुआ। इस मेले की शुरुआत भगवान झूलेलाल के बहराणे व हिंगलाज माता मंदिर व भगवान झूलण की द्वीप प्रज्वलन के साथ आरती के साथ किया गया, उसके बाद हुआ टैलेंट हंट का शुभारंभ जिसमें बच्चों, महिलाएँ से लेकर बुजुर्गों तक उत्साह पूर्वक भाग लिया।

लोगों के चेहरे पर इस मेले का उत्साह साफ़ दिखाई दे रहा था, इस वर्ष इस मेले को सिंधी सभ्यता, सुहिनी सभ्यता की थीम पर आयोजित किया गया है, जिसके लिये मेला परिसर में एक खूबसूरत सी सिन्धियत्त की बनाई गई थी, जिसमें सिंध में किस तरह से सिंधी समाज अपना गुजारा करता उसको बहुत ही खूबसूरती के साथ दिखाया गया जो इस मेले में सबसे अधिक आकर्षण का केन्द्र बनी रही, इसके बाद मंच पर हुआ देसी लेडी गागा की ( पिंकी मेदासानी) का धमाकेदार परफ़ोमेंस, जिसे देख लोगों में एक अलग ही जोश देखने को मिला, सिंधी मेले समिति के अध्यक्ष मनीष दरयानी व महासचिव नरेश तलरेजा ने बताया कि इस वर्ष अपने 28वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है मेले के प्रथम दिवस पर समिति के लोगों को करुणाधाम आश्रम में प्रमुख पीठाधीश गुरुदेव शांडिल्य महाराज जी एवं साई मनीष लाल जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मेले में प्रमुख रूप से सिंधी मेला समिति के संरक्षक एवं विधायक भगवानदास सबनानी, जयकिशन लालचंदानी, डॉ. राजानी, दीपक राजानी, अमर दावानी, सीमा सबनानी, शकुन देवरख्यानी, कार्तिका चावलानी ( आगरा) सहित समाज के गणमान्य लोग सएवं बड़ी संख्या में मात्र शक्ति उपस्थित रही।