*शहर में चल रहा है ऑनलाइन डायमंड का गोरख व्यापार, गैर कानूनी तरीके से बैंक खाते भी चल रहें है किराए पर,प्रशासन बेखबर?*

 

जितेश सदारंगानी की क्राइम रिपोर्ट

दैनिक द लॉयन सिटी-संत हिरदाराम नगर शहर में ऑनलाइन डायमंड का व्यापार तेजी से पनप रहा है जिस में युवाओं के साथ साथ महिलाएं भी इस गैरकानूनी व्यापार में शालिम होने की आशंका जताई जा रही है,ऑनलाइन डायमंड एक तरह की ऑनलाइन करेंसी के रूप में इस्तेमाल की जाती है जिसे ग्राहकों को पैसों में बेचे जाते हैं जिसे ग्राहक गैरकानूनी तरीके से कई जगह इस्तमाल कर रहे है जैसे ऑनलाइन अश्लील वीडियो कॉलिंग एप्लीकेशन, कई तरह की गर्ल्स कॉलिंग एप्लीकेशन,हवाला नेटवर्क आदि में ,वैसे यह गोरख धंधा शहर के कोने कोने में पनप चुका है लेकिन प्रशासन व संबंधित अधिकारी बेखबर हैं ?परंतु सूत्रों की मानें तो इस कारोबार का सबसे बड़ा सरगना संत नगर के सी.आर.पी क्षेत्र का रहने वाला है जिसके द्वारा इस कारोबार से जुड़े एजेंटों को रिचार्ज टॉपअप के माध्यम से डायमंड बेचे जाते है फिर वे एजेंट ग्राहकों को मोटी रकम वसूल कर बेच देते है इस काले व्यापार की पेमेंट का भुगतान गैर कानूनी तरीके से ऑनलाइन बैंक खातों के माध्यम से किया जाता है जिस के कारण अलग अलग लोगों से बैंक खाते खरीदे व बेचे जाते हैं ,खाते में अधिक मात्रा में लेन देने होने पर जब भी खाता ब्लॉक हो जाता है तो एजेंट दूसरे लोगों को पैसों का लालच देकर उनसे बैंक खाते खरीद लेते है ताकि एजेंट के ऊपर कानूनी तौर पर कोई आंच ना पाए,वहीं द लॉयन सिटी के संवाददाता ने जब शहर के अलग अलग क्षेत्र में फैले मुखबिरों से जानकारी प्राप्त की तो एक हैरान कर देने वाली बात सामने आई कि इस गैरकानूनी व्यापार में युवा पुरुषों के साथ साथ लड़कियां भी शामिल हैं? यह व्यापार तेजी से हर गली मोहल्ले में फैलता जा रहा है,लोगों में पैसा कमाने के लिए इस तरह के शॉर्ट कट लगाने की होड़ मची हुई है इस वजह से बेरोजगारी की समस्याएं बढ़ती जा रहीं है,उसी कड़ी में युवा पत्रकार वेलफेयर क्लब के अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी ने बताया कि जल्द ही एक कमिटी बनाकर क्राइम ब्रांच के अधिकारियों से इस विषय पर चर्चा कर समस्या से अवगत कराया जाएगा।