जितेश सदारंगानी की रिपोर्ट

दैनिक द लॉयन सिटी-संत हिरदाराम नगर-शहर में आए दिन ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल होती जा रही है जिसको जहां जगह मिलती है वो वहां अपने वाहन पार्क कर घंटों अपने काम निपटा ने के लिए चले जाते है जिसके कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है , मुख्य मार्ग हो या स्टेशन रोड या कोई अन्य सड़क शहर में जगह जगह अवैध पार्किंग देखने को मिलती है इसकी वजह है संबंधित अधिकारियों की लापरवाही? जो ना सख्ती कर पाते हैं और ना ही सही तरीके से चालानी कार्रवाई? हालांकि शहर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा क्रेन के माध्यम से हर दिन कार्रवाई की जाती है परंतु सिर्फ दो पहिया वाहन पर कार्रवाई होती है, सबसे ज्यादा ट्रैफिक व्यवस्था बिगाड़ ने वाली चार पहिया वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं होती, वहीं मुख्य मार्ग से स्टेशन तक पहुंचने में यात्रियों को खासी मशक्कत करनी पड़ती है स्टेशन के एंट्रेंस पर लाल बस एवं ऑटो रिक्शाओं का जमावड़ा देखने को मिलता जिससे आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है जिसके कारण यात्रियों को ट्रेन छूटने का भी डर लगा रहता है।वहीं मुख्य मार्ग को देखे तो सबसे ज्यादा जाम की स्थिति चंचल चौराहा, पीएनबी बैंक चौराहा ,कालका चौराहा,पानी की टंकी के पास आदि बनी रहती है,वैसे ही मुख्य मार्ग पर ब्रिज का कार्य चल रहा है जिस के कारण सड़क सकरी हो गई है परंतु उसके बाद भी सड़क किनारे गाड़ियों की अवैध पार्किंग हो जाती है जिससे रोज जाम लग जाता है जिसके कारण आपातकालीन वाहन जैसे एम्बुलेंस,फायर बिग्रेड घंटों जाम में फंसी रहती है।हैरानी की बात यह है कि मुख्य मार्ग पर क्रॉसिंग करने की जगह पर भी चार पहिया वाहन पार्क करने वाले और ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही,शायद रसूख दरों के आगे पुलिस प्रशासन की दाल नहीं गलती?