दैनिक द लाॅयन सिटी - संत हिरदाराम नगर - मा कालका चौराहा स्थित जय मा काली मंदिर मे नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है यहां शाम की आरती में सैकडो भक्तगण सम्मिलित होते हैं और मिलकर मां भगवती की आराधना करते हैं उसी कड़ी में गुरुवार के दिन मंदिर परिसर में राम कृष्ण हरि संगीत समूह के राजेश चंदनानी ओर रवि नारायण सतानी ने भजनो की ज्योत जगाई जिसमें मंदिर समिति के पदाधिकारी, सदस्य ओर मंदिर में आने वाले भक्त झूम झूम कर नाचे और भजनों का आनंद लिया । इस कार्यक्रम के अंत में भगवान हनुमान चालीसा का मनमोहक पाठ किया गया। इस अवसर पर मंदिर समिति के संस्थापक अध्यक्ष श्री जगदीश कुमार रायचंदानी, महासचिव कमलेश रायचंदानी, पंडित गयादास पाडे, सह पंडित मनोज पाडे, मुन्ना आडतानी, जय आसनानी, प्रकाश तनवानी, राजकुमार रायचंदानी, राकेश आदनानी, जितेंद्र बिजूरीया, हरीश कुमार लालवानी, रमेश साधवानी , जानी मूलचंदाणी, ओमप्रकाश सेन, जयंत सेन, प्रकाश थदानी, समर्थ रायचंदानी, सुरेश चादवानी, श्रीमती राजकुमारी रायचंदानी, श्रीमती सुनिता रायचंदानी, श्रीमती नैना रायचंदानी, श्रीमती पुष्पा बैरागी, मुन्नी बाई मोजूद रहे ओर भजनो का आनंद प्राप्त किया । इस मोके पर राजेश चंदनानी ओर रवि नारायण सतानी को माता की चुनरी पहनकर एवं श्रीफल भेंट स्वागत किया गया।