काजल आडतानी को नारी शक्ति सम्मान, फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा द्वारा मिला ।

दैनिक द लाॅयन सिटी - संत हिरदाराम नगर - राजधानी भोपाल में शनिवार को नारी शक्ति सम्मान का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस भव्य कार्यक्रम में ब्राइडल एण्ड मेकअप कान्टेस्ट का आयोजन किया गया जिसमे देशभर से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह आयोजन ग्रैंड ब्यूटी अवार्ड ओर चिडिया फैशन गैलरी के तत्वाधान में किया गया जिसे भारत के प्रमुख नेशनल लेवल के ब्यूटी इवेंटस में से एक माना जा रहा है।
आयोजन में बालीवुड अभिनेत्री जयाप्रदा विशेष अतिथि के रुप में शामिल हुई। इसके अलावा देशभर के मशहूर मेकअप आर्टिस्ट और एजुकेटर्स ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मेेकअप आर्टिस्ट बबली अहिरवार, शिल्पन दास ने मेकअप सेमिनार और मास्टर क्लास आयोजित की जिसमे प्रतिभागियों को ब्यूटी इण्डस्ट्री की नवीनतम तकनीको की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसायटी के उपाध्यक्ष मुन्नाभाई आडतानी की पत्नी काजल आडतानी को मेकअप आर्टिस्ट एण्ड ब्यूटीशीयन का नारी सम्मान फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया एवं श्रीमति काजल आडतानी के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। श्रीमति काजल आडतानी जी की इस उपलब्धि पर पूरे आडतानी परिवार को द लाइन सिटी वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी, उपाध्यक्ष कैलाश साधवानी
उपाध्यक्ष विकास गिदवानी
महासचिव जितेश सदारंगाणी
सचिव कैलाश शर्मा
सचिव गणेश पुरिया
आडीटर हरीश कुमार लालवानी
मीडिया प्रभारी प्रकाश तनवानी
संस्कृत सचिव रमेश कुमार कृष्णनानी
संस्कृत सचिव विज अय्यर
व्यवस्थापक जोनी कुमार मूलचंदानी
सह व्यवस्थापक ओम आसनानी
सह व्यवस्थापक विशाल जागवानी
सह व्यवस्थापक जितू प्रियानी
मार्गदर्शक :- हीरो गनवानी, कन्हैयालाल ज्ञानचंदानी, महेश मोटवानी, विजय कश्यप, प्रकाश अभीचंदानी, हेमंत हीनगोरानी,
विशेश सदस्य:- डा सत्येंद्र आसवानी, दिनेश रायचन्दानी, मोन्टू कुमार , जितेश नंदवानी, प्रदीप मालवीय, प्रकाश मीना, अजीत मोटवानी, राकेश आदनानी, जय आसनानी, आशीष लवंगानी, प्रदीप पारदासानी, सुन्दर लाल आडतानी, समर्थ रायचंदानी, राजकुमार रायचंदानी, अशोक तनवानी, अमित झमटानी, ज्ञान रतवानी, मोहन वतानी, नरेश रामानी, हर्ष चेतवानी, राज बालचंदानी, जितू टहलरमानी, जेकी केवलानी, धर्मेंद्र सतानी, सुनील आसवानी ने बधाईया ओर शुभकांमनांए प्रेषित की।