मा काली के मंदिर मे आदित्य राज सिंह ठाकुर ने माथा टेक आशीर्वाद लिया।

मा काली के मंदिर मे आदित्य राज सिंह ठाकुर ने माथा टेक आशीर्वाद लिया।
दैनिक द लाॅयन सिटी - संत हिरदाराम नगर स्थित भक्तो की आस्था के प्रमुख केंद्र कालका चौराहा स्थित जय मां काली मंदिर मे नवनियुक्त एसीपी बैरागढ़ आदित्य राज सिंह ठाकुर ने मंदिर पहुंचकर मां काली के दर्शन किए ओर माथा टेका इस अवसर पर मंदिर समिति के संस्थापक अध्यक्ष जगदीश कुमार रायचंदानी, संरक्षक गोर्धनदास टहलरामानी, महासचिव कमलेश रायचंदानी, पंडित गयादास पांडे, मनोज पाडे, युवा पत्रकार वेलफेयर क्लब के सलाहकार विकास गिदवानी, दैनिक द लाॅयन सिटी समाचार-पत्र के विशेष संवाददाता जितेश सदारंगानी ने आदित्य राज सिंह ठाकुर एसीपी बैरागढ़ को माता की चुनरी पहनाकर व श्रीफल भेट का स्वागत किया। इस अवसर पर मुन्ना आडतानी, जय आसनानी, प्रकाश तनवानी, राजकुमार रायचंदानी, जितेंद्र बिजूरीया, हरीश कुमार लालवानी, रमेश कृष्नानी , ओमप्रकाश सेन, जयंत सेन, प्रकाश थदानी, समर्थ रायचंदानी, सुरेश चादवानी आदी मोजूद रहे। इस मोके पर नवरात्रि के हर दिन की तरह आरती में पधारे सैकड़ो भक्तों में भोजन प्रसादी वितरण किया गया।