हेमू कालाणी समाज व राष्ट्र के गौरव थे . रामेश्वर शर्मा

 

हेमू कालाणी ने आजादी के लिए कुर्बानी दी . चांदवानी

 

दैनिक द लाॅयन सिटी - संत हिरदाराम नगर - संत हिरदाराम नगर की सामाजिक संस्था पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वाधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी देश के गौरव अमर शहीद हेमू कालाणी का 102वां जन्मदिवस पूर्ण गरिमा एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम अमर शहीद हेमू कालाणी स्टेडियम स्थित हेमू कालाणी की सुंदर आकर्षित आदमकद की प्रतिमा के समक्ष मनाया गया। जहां मुख्य अतिथि हिन्दूवादी नेता व लोकप्रिय विधायक रामेश्वर शर्मा ने वतन के बहादुर सुपुत्र अमर शहीद हेमू कालाणी को समाज और राष्ट्र का गौरव बताया जिसने हसते हसते देश की आजादी के लिए मात्र 19 वर्ष की आयु में कुर्बानी दी। शर्मा जी ने यह भी कहा कि हेमू कालाणी के माता पिता को नमन करता हूं जिसके इकलौते सुपुत्र होनहार बहादुर व संस्कारवान विधार्थी के बावजूद अपनी गौद खाली कर देश के लिए शहीद होने का गर्व बताया कि युवाओ को भी अमर शहीद हेमू कालाणी की शहादत से प्रेरणा लेना चाहिए। ताकि हमारा भारत देश और शक्तिशाली बने। आज ही देश के महानवीर व योद्धा सरदार भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु आज शाहिदी दिवस है। जिन्होने देश की आजादी के लिए अपनी जान न्यौच्छावर कर ली एवं अंग्रेज सरकार ने आज ही के दिन फासी की सजा दी। शहीद हेमू कालाणी शहीद भगतसिंह के बताए मार्ग पर चले। 

पंचायत के अध्यक्ष माधू चांदवानी ने हेमू कालाणी के व्यक्तित्व एवं आजादी के लिए दी कुर्बानी पर विस्तार से प्रकाश डाला कहा कि हेमू कालाणी ने आजादी के लिए कुर्बानी दी व सरदार भगतसिंह, सुखदेव व राजगुरु के शहीद दिवस पर उन्हे भी नमन किया। कार्यक्रम के आरंभ में शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा पर मालार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। पुष्पांजलि अर्पित करने वालो में नगर निगम के पार्षद अशोक मारण, पंचायत महासचिव नंद दादलानी, गुलाब जेठानी, जेठांनद मंगतानी, मोहन मीरचंदानी, चन्द्र प्रकाश इसरानी, सुरेश जसवानी, मण्डल अध्यक्ष मनीष बागवानी, उप ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस घनश्याम लालवानी, माखनसिंह राजपूत, किशन अच्छानी, राहुल राजपूत, कमल वीधानी, बसंत चेलानी, रमेश जनयानी, महेश खटवानी, हीरो हिन्दू,  मोहनलाल चंदनानी, कमल प्रेमचंदानी, शेटटी चंदनानी, सूरज यादव, उमेश नागर, राज वाधवानी, राजेश बेलानी, रमेश वाधवानी, किशोर साधवानी, अनिल टेकचंदानी, राज मनवानी, मोहन लालवानी, राजेन्द्र चौधरी, अशोक ताराचंदानी, अमित राजानी, अशोक तनवानी, बबलू टेकचंदानी, राजकुमार थावानी, ओम आसनानी, सोनू रायचंदानी, पुरुषोत्तम हरचंदानी, हरीश साधवानी, दयाल दोलतानी, प्रेम पठानी, जानकीलाल भारानी, मधु घनश्यानी, बली आहूजा, लखी केवलानी, परषोत्तम गिदवानी, अजीत आडवाणी सहित आदि शामिल है। 

इसके अतिरिक्त बस स्टेण्ड फायर बिग्रेड के समीप व नगर निगम कार्यालय के समीप झूलेलाल मंदिर स्थित हेमू कालाणी प्रतिमा के समक्ष श्रद्धा से फूल चढाए व हेमू कालाणी की कुर्बानी एवं देश भक्ति की प्रेरणा जाग्रत करने वाले श्रद्धा से नारे लगाकर जय जयकार की। खचाखच भरे स्टेडियम में भारी संख्या में पंचायत के पदाधिकारी भाजपा व कांग्रेस के कार्यकर्ताओ के अलावा युवा व विधार्थी उपस्थित थे।  अंत में सरदार भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु को दो मिनट का मोन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।