रंग गुलाल के साथ खूब छलके जाम,होटलों के बाहर ही खुले आम शराब का सेवन

जितेश सदारंगानी की खबर
दैनिक द लॉयन सिटी-संत हिरदाराम नगर-शुक्रवार को देश भर में बड़े ही धूम धाम के साथ होली का पर्व रंगों और गुलाल के साथ मनाया गया वहीं भोपाल के खजुरी थाना अंतर्गत कई होटल व रिसॉर्ट में होली पूल पार्टी का आयोजन रखा गया जिसमें उपभोक्ताओं से 1500 से 3000 तक एंट्री फीस वसूली गई जिसमें युवाओं के साथ साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं हजारों की संख्या में भीड़ देखने को मिली, परंतु हैरानी की बात यह रही कि होटलों के बाहर सड़क पर लोग खुले आम शराब पीते नजर आए जिसमें युवा युवतियां एवं नाबालिक बच्चे भी शराब का सेवन करते नजर आए,ऐसे में वहां ट्रैफिक व्यवस्था भी बिगड़ती नजर आई कई देर तक गाड़ियों का जाम लगा रहा और कई वाद विवाद भी हुए लेकिन सिक्युरिटी व सेफ्टी के लिए वहां कोई जिम्मेदार नहीं दिखा ना होटल संचालक द्वारा कोई इंतजाम थे और ना ही प्रशासन द्वारा कोई तैनात,अगर शराब के नशे में कोई मार पीट की घटना या महिलाओं के साथ अभद्रता की घटना हो जाती तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होती? परंतु अधिकारियों का इस तरफ कोई ध्यान नहीं?,संबंधित अधिकारियों की लापरवाही के कारण होटल संचालक सरकार की नीतियों की धज्जियां उड़ा रहे है,नियमों का उल्लंघन करना होटल संचालकों का पेशा बन चुका है ,सीहोर नाका से लेकर खजुरी बायपास तक कई होटल व रेस्टोरेंट हैं जो कि बार लाइसेंस के बिना ही खुले आम ग्राहकों को शराब परोसते है, संबंधित अधिकारियों को जानकारी होने के बाद भी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति ही की जाती है, जिसके कारण सरकार के राजस्व विभाग को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है ,होटल संचालक और संबंधित विभाग के कुछ अधिकारियों की मिली भगत के चलते इनके हौसले बुलंद हो चुके है?।