साईं बाबा की भव्य पालकी निकाली।

साईं बाबा की भव्य पालकी निकाली।
दैनिक द लाॅयन सिटी - संत नगर के कैलाश नगर स्थित साईं बाबा मंदिर द्वारा 17 स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष में साईं बाबा की भव्य पालकी निकाली गई यहां हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा पूर्व पार्षद कृष्ण मोहन सोनी वार्ड 2की पार्षद कुसुम चतुर्वेदी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राहुल राजपूत द्वारा साईं बाबा की पूजा अर्चना की साईं बाबा की पालकी यात्रा साईं मंदिर से प्रारंभ होकर सीटीओ मथाई नगर पूजा श्रीनगर सहित विभिन्न कॉलोनीयों से भ्रमण कर वापस साईं बाबा मंदिर में संपन्न हुई जगह जगह पर साईं पालकी का भव्य स्वागत किया गया पालकी यात्रा एक रथ पर भगवान शिव शंकर एवं सांई बाबा के स्वरूप में कलाकार सहित डमरू पार्टी ,डीजे ताशे की थाप पर श्रद्धालु साईं बाबा के भजनों पर नाचते गाते चल रहे थे साईं मंदिर के आचार्य पंडित गंगाराम भार्गव ने बताया कि पिछले 17 वर्षों से स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाया है इस बार बाबा की कृपा से भव्य पालकी निकाली गई है जिसमें सुंदरकांड पाठ हवन पूजन साईं पालकी एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है इस अवसर पर पृथ्वीराज त्रिवेदी , संजय वाधवा,डॉ ए के सिंह, रवि मीणा, विकास खन्ना, कैलाश आसुदानी, विक्टर आसुदानी,एच आर सिंह , अभिषेक सिंह ,दिनेश मालवीय , टीकाराम पटेल, विपिन कुमार जैन , राघवेंद्र शर्मा, सज्जन सिंह राजपूत, पंडित ऐ के तिवारी, सहित बड़ी संख्या महिलाएं एवं साईं भक्त मौजूद थे ।