युवा पत्रकार वेलफेयर क्लब भोपाल (रजि.) कोर कमेटी की विशेष बैठक का आयोजन हलालपुर स्थित द लायन सिटी मैरिज गार्डन में हुआ।

*युवा पत्रकार वेलफेयर क्लब भोपाल (रजि.) कोर कमेटी की विशेष बैठक का आयोजन हलालपुर स्थित द लायन सिटी मैरिज गार्डन में हुआ।*
दैनिक द लाॅयन सिटी- भोपाल। सेवा के क्षेत्र मे अग्रणीय पत्रकार संस्था युवा पत्रकार वेलफेयर क्लब की द लॉयन सिटी मैरिज गार्डन में आज कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पत्रकारों के हितों में कई अहम फैसले लिए गए और सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई।
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी, मुख्य-सलाहकार हीरानंद गनवानी, सलाहकार विकास गिदवानी, उपाध्यक्ष ममता गनवानी, महासचिव जितेश सदारंगानी, कार्यक्रम व्यवस्थापक कैलाश साधवानी, व्यवस्थापक मुन्नाभाई आडतानी, कैमरामैन
प्रकाश तनवानी, विशेष सदस्य
डॉ. ज्ञान रावतानी, विजय मालवीय उपस्थित रहें।
इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी ने बताया कि अनेक पत्रिका संगठन है और वह अपने रूप से अच्छा कार्य कर रहे होंगे परंतु
युवा पत्रकार वेलफेयर क्लब भोपाल (रजि) संगठन बनाने का मुख्य कारण है कि
पत्रकार साथी, उनके परिवार और खासकर पेपर बाटने वाले होकर्स उनको शासकीय सुविधाएं की जानकारी दिलाकर उनका लाभ उन तक पहुंचाना, दुख सुख में एक दूसरे के साथ रहना ।
इसी के साथ अपने कार्यक्षेत्र में कार्य करते हुए जब हम देखते हैं कि हमारे समाज में बहुत ऐसे लोग हैं जो मूलभूत सुविधाओं से परे भोजन, दवाइयां और शिक्षा इत्यादि से भी वंचित है
तो यह संगठन बनाने के दो ही मुख्य कार्य है
की पत्रकारिता से संबंधित लोगों की मदद और समाज जिसमें हम रहते हैं उनकी सेवा करना।
जो भी साथी इन दो मुद्दों पर हमारे साथ खड़े रहकर कार्य करना चाहते हैं, एक दूसरे के साथ दुख सुख में साथ देना चाहते हैं, सेवा कार्य करना चाहते है, अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय देखकर, आनंद लेना चाहते है । वह हमसे संपर्क कर जुड़े और खुद के हित, समाज के हित में व देश हित में अपना योगदान दें। समय के किसी पल का भरोसा नहीं जितना आनंद ले सकते हैं और बांट सकते हैं वही जीवन है। इस अवसर पर सलाहकार विकास गिदवानी, उपाध्यक्ष ममता गनवानी, महासचिव जितेश सदारंगानी ने बताया कि अभी तक सैकड़ो की संख्या में प्रदेश के अलग-अलग जगहो से पत्रकार साथीयो ने हमसे संपर्क किया है जल्दी सभी को पदभार दिया जाएगा।