दैनिक द लाॅयन सिटी - संत हिरदाराम नगर जो कि भोपाल का सबसे व्यापारिक स्थल है जहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने आते हैं परंतु अब यहां की सड़के जाम होती है और लोग होते हैं परेशान, जिसका जहां मन होता है वो वहां गाड़ी खड़ी कर बाज़ार का आनंद लेने निकल जाता है।

संत नगर में ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या तो पहले से ही थी परंतु जब से ब्रिज निर्माण कार्य चालू हुआ है तब से यह समस्या और विकराल रूप ले चुकी है जिसमें संत नगर का मुख्य मार्ग हमेशा जाम रहता है और लोग परेशान होते हैं इस परेशानी का सबक कुछ ऐसे लोग हैं जो केवल अपने स्वार्थ के चक्कर में अपने वाहन कहीं भी खड़ी कर देते हैं और उनका सहयोग कुछ व्यापारी भी करते हैं जो अपने निजी स्वार्थ के चलते सड़कों पर ही वहां खड़े करने पर आपत्ति नहीं जताते। 

संत नगर के कुछ बुद्धिजीवियों का आरोप है कि

इसमें प्रशासन का ट्रैफिक व्यवस्था पर सही तरीके से ध्यान ना देना तो एक बड़ी वजह है लेकिन इसके साथ साथ कुछ व्यापारीयो और वाहन चालको की भी गलती है उनका किसी भी जगह पर गाड़ी खड़ी करना भी एक बहुत बड़ी समस्या खड़ी कर रहा है। और कुछ व्यापारी जो कि अपने दुकान से ज्यादा सामान सड़कों पर खड़े करते हैं और अपने दुकानों के बाहर वाहन खड़ी करने में आपत्ति नहीं जताते । गाड़ियों के अलावा जगह-जगह रेड़ीयां ओर ठेले खड़े होने से भी संत नगर की ट्रैफिक व्यवस्था समाप्त हो चुकी है। ट्रैफिक और पुलिस अपने ड्यूटी में रोजाना गाड़ियों का चालान काटते हैं परंतु उस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। इसमें सुधार लाने के लिए प्रशासन के साथ साथ लोगों को अपना योगदान देना बहुत ज़रूरी है।