दैनिक द लाॅयन सिटी - भोपाल - द लायन सिटी वेल्फेयर सोसाइटी (रजि.) व मुस्कान मेयूजिकल् के तत्वाधान मे द टाइटल सॉंग तेरा जलवा तौबा है तेरा जलवा गीतों का आयोजन 23 फरवरी रविवार को दोपहर 1बजे से हलालपुर स्थित द लायन सिटी मैरेज गार्डन लालघाटी बैरागढ़ रोड मे किया गया है कार्यक्रम के सयोजक मोहन बेलानी एवं उपसंचलक् किरण के आर श्रीवास्तव ने बताया कि, इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि युवा पत्रकार वेल्फेयर क्लब व द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी जी व विशेष अतिथि सिंगर एल एल डांडे, परसो नाथानी, अतिक अहमद, मंजु जी, संजय व्यास,रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा सभी गायक गायिकाओ को संमानित किया जायेगा भोपाल के प्रसिद्ध एवं शौकीन गायक गायिकाएँ रमेश चंदानी,मोहनबेलानी, परसो नाथानी,एल डांडे, अजय,अतिक अहमद, ललिला हेमंत मौर्य,भविष्य, शालिनी, मनीषा, मोना,नीतू सिंह , शक्ति, सुरेश तनवानी, विवेक, अर्पिता, सोनाली, परम, अनुराग श्रीवास्तव,के आर,, कुमुद्, अनिल नरवरे, मोतीलाल, वर्षा, भागवत, मनीष, रामदास आदि इस अवसर पर अपने स्वरों की महक बिखरेंगे।