दैनिक द लाॅयन सिटी - विजय श्री एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित लाइफ लाइन स्कूल का अवॉर्ड सेरेमनी का प्रोग्राम द लायन सिटी मैरिज गार्डन में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत झूलेलाल भगवान जी की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ हुई जो कि, दैनिक द लाॅयन सिटी समाचार-पत्र के सम्पादक कमलेश रायचंदानी, स्कूल संचालिका किरण वाधवानी, महेश खटवानी ओर कैलाश शर्मा विजय नगर पंचायत के अध्यक्ष ने किया।

कार्यक्रम मे सर्व प्रथम अतिथियों का स्वागत शॉल पहना कर ओर पुष्पों से किया। प्राचार्य किरण वाधवानी ने स्वागत भाषण दिया और स्कूल की गति विधियों पर प्रकाश डाला।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वन्दना से हुई । बच्चो ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति में आहा टमाटर बड़े मजेदार, बम बम भोले ,विजई भव, पुष्पा पुष्पा भारत की बेटी ,पंजाबी डांस, समुद्र मंथन आदि गानों पर प्रस्तुति दी। सालभर में होने वाली गतिविधियों में अवाल रहे बच्चों को शील्ड दी गई अटेंटिव पेरेंट्स अटेंटिव स्टूडेंट्स , हाइएस्ट अटेंडेंस अवार्ड, फायर लेस कुकिंग अवॉर्ड, रंगोली सजाओ , दीपक सजाओ, रखी प्रतियोगिता साइंस एग्जीबिशन ऑल राउंडर स्टूडेंट्स आदि के अवॉर्ड दिये गए लास्ट एयर बोर्ड एग्जाम में आवाल आने वाले साधना कुशवाह निकिता अहिरवार बिराज मेहरा को शील्ड से सम्मानित किया मुख्य अतिथि पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन कमल भंडारी और कमलेश रायचंदानी ने शील्ड देकर सम्मानित किया। बेस्ट टीचर अवार्ड प्रियंका मालवीय को दिया गया। प्रोग्राम में पधारे कमलेश रचाने ने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहां की बच्चे अपने माता-पिता के त्याग का को समझे और माता-पिता अपने बच्चों को समय दें। प्रोग्राम में गुरदास रामचंदानी, हीरो ईसरानी, कमलेश देवानी , मोहन बेलनी, महेश खटवानी महेश धर्मदासनी, योगिता वाधवानी पदमा उदासी अशोक तनवानी, मनोज श्रीवास्तव आदि के साथ अभिभावक गण और विद्यार्थी एव समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्य क्रम का संचालन साक्षी प्रियानी व आभार नैना वाधवानी ने किया।