दैनिक द लाॅयन सिटी - संत हिदाराम नगर स्थित भक्तों की आस्था के केंद्र मां कालका चौराहा स्थित जय मां काली मंदिर में द लायन सिटी वेलफेयर सोसाइटी और युवा पत्रकार संघ परिवार के सदस्य कैलाश शर्मा जी उनकी पत्नी श्रीमती लक्ष्मी शर्मा जी के साथ उनकी शादी की सालगिरह के अवसर पर पहुँचे और मां काली के दर्शन कर सैकड़ो भक्तों में भोजन प्रसादी वितरण किया । इस अवसर पर मंदिर समिति के महासचिव कमलेश रायचंदानी ने कैलाश शर्मा ओर श्रीमती लक्ष्मी शर्मा को माता की चुनरी पहनाकर व श्रीफल भेंट कर उनको शादी की सालगिरह की बधाई दी। आज के अवसर पर पंडित मनोज पांडे जय आसनानी, राकेश अदनानी, रमेश कृष्णानी , प्रकाश थदानी, सुरेश चंदवानी व विशाल जागवानी आदी मौजूद रहे। इस मोके पर कमलेश रायचंदानी ने बताया कि हमारी सभी धार्मिक, सामाजिक समितियाओ में पदाधिकारी, सदस्य व उनके परिजनों का जन्मदिन पूजा अर्चना और भक्तों में भोजन प्रसादी वितरण कर मनाया जाता है। सभी को अपने जन्मदिन या खास मोको पर इसी तरह से आयोजन करने चाहिए ताकि जरूरतमंदों की मदद हो और आपका शुभ दिन और अधिक शुभ हो जाए।