दैनिक द लाॅयन सिटी - संत हिरदाराम नगर -  पूर्ण ज्योति सेवा संस्था के द्वारा भगवान शिव महापुराण कथा वाचक गुरुदेव मुकेश जी महाराज के सानिध्य में हर हर शंकर घर-घर शंकर की धूनी की सेवा मा कालका चौराहा स्थित हरे कृष्ण मंदिर संत नरेश पारदासानी के निवास स्थान से भव्य रूप से आरंभ हुई । धुनी के साथ-साथ भजन और मुकेश जी महाराज के प्रवचन भी हुए। प्रवचनों में मुकेश जी महाराज ने कहा कि मनुष्य योनि में जन्म मिलना कोई छोटी-मोटी बात नहीं है यह मनुष्य जन्म हमें परमात्मा की कृपा से ही मिला है इसीलिए हमारा उद्देश्य परमात्मा को प्राप्त करना ही है संसारी माया में भटक कर इस मनुष्य योनि को व्यर्थ ना गवाई भगवान के नाम का कीर्तन संकीर्तन करते चले साथ ही जरूरतमंदों की सेवा और अपने सामर्थ्य अनुसार दान पुण्य करते चले क्योंकि मरने के उपरांत यही सब परलोक में काम आता है बाकी सब भौतिक सुख संसाधन यहीं पर रह जाते हैं इसीलिए घर-घर में भगवान के नाम की धुनी लगाकर यही संदेश दिया जा रहा है इस अवसर पर संत नरेश पारदासानी ने भी प्रवचन दिए और भगवान भोलेनाथ की महिमा बताई उन्होंने कहा कि देव दानव मानव सभी शिवजी की आराधना करके ही अपना जीवन सफल करते हैं

 शिव नाम की धूनी लगाने के लिए कई श्रद्धालु उपस्थित रहे जिनमें मुख्य रूप से युवा पत्रकार वेलफेयर क्लब के अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी , द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसायटी के उपाध्यक्ष मुन्नाभाई आडतानी, हरीश कुमार लालवानी, जोनी कुमार मूलचंदाणी, रमेश कृष्नानी, ओमप्रकाश सेन, रमेश साधवानी, सिंधी सेंट्रल पंचायत संत नगर के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश इसरानी एवं महासचिव सुरेश जसवानी भाजपा नेता महेश खटवानी हीरो फेंस क्लब के अध्यक्ष हीरो हिंदू ,थोक वस्त्र व्यवसाय संघ के अध्यक्ष कन्हैया इसरानी, संस्कार स्कूल के सचिव बसंत चेलानी , मूनलाइट टाइम्स मैगजीन के प्रधान संपादक हीरो गंनवानी, समाजसेवी ओम दरयानी, वासुदेव वाधवानी, प्रभु दास मूलचंदानी, मनोहर विधानी, राज सिंघानिया, संत वासु राम दरबार के संचालक पुरुषोत्तम वासवानी, अर्जुन दास गुरबाणी, साहित्यकार राकेश तुलसानी, मधु घनश्यानी, प्रकाश मीणा, शमी गंगवानी, रवि लालवानी, चंद्र कुमार, रवि सतानी, राज मनवाणी, वासुदेव गुलानी, राजकुमार दादवानी, भारती गुप्ता, ज्योति पवार, हीर रामनानी, जनेश्वर बैंक की ब्रांच मैनेजर श्रीमतीआभा शर्माइत्यादि सहित काफी श्रद्धालु गण उपस्थित रहे सब ने हरि ओम नमः शिवाय धुनी का आनंद लिया।