श्री राम लला के भव्य मंदिर को 1 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजन।

श्री राम लला का भव्य मंदिर 1 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजन।
हर छत हर घर भगवान श्री राम का भगवा ध्वज
दैनिक द लाॅयन सिटी - भोपाल - 500 वर्षों के संघर्ष के बाद ऐसा सौभाग्य हमारे जीवन में देखने को मिला, कि भगवान श्री रामलला का भव्य मंदिर बना और उसके प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कि, अब उस ऐतिहासिक दिवस को 1 साल पूर्ण होने के अवसर पर इसी खुशी को पुनः याद कर बढ़ाने के लिए 22 जनवरी 2025 को द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा लोगों से आह्वान किया गया कि जिस तरह से पहले उन्होंने पिछले साल अपने घरों को भगवान श्री राम के ध्वजों से भगवामय कर दिया था उसी कड़ी में इस बार भी करें । इसी के साथ द लायन सिटी वेलफेयर सोसाइटी और जय मां काली मंदिर मे 22 जनवरी को भक्तों की आस्था के केंद्र जय मां काली मंदिर में शाम 7:00 बजे मां की आरती के बाद 500 भक्तों में भोजन प्रसादी वितरण करेंगे । इस अवसर पर मुख्य रूप से मंदिर समिति के संस्थापक अध्यक्ष जगदीश कुमार रायचंदानी, संरक्षक गोवर्धन टहलरमानी, पंडित गया दास पांडे जी, सा पंडित मनोज पांडे, महासचिव और द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी, मुन्ना आडतानी, जय असवानी, राजकुमार रायचंदानी, हरीश कुमार लालवानी, रमेश कृषनानी, कैलाश साधवानी, जीतेश सदारंगाणी, विकास गिदवानी, रमेश साधवानी जॉनी कुमार मूलचंदानी ओम आसनानी, जीतू बिजुरिया , ओम प्रकाश सेन, प्रकाश मीणा, जीतू बिरयानी आशीष लवंगानी, प्रकाश थदानी प्रकाश तनवानी, सुरेश चंदवानी, , गणेश पुरिया आदी बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहेंगे ।