अंजना यादव इंडियन टीम ने माउंट कोज़िअस्को में तिरंगा झंडा फहराया।

दैनिक द लाॅयन सिटी - अंजना यादव इंडियन टीम ने माउंट कोज़िअस्को (ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी) में तिरंगा झंडा फहराया उन्होने भारतीय सयमानुसार 09:05 AM (टॉप पर पहुँची) लास्ट कैम्प से सम्मिट के लिए भारतीय समयानुसार लगभग 02:00 AM बजे टीम निकली थी। वहा तापमान औसतन -4 से -5 डिग्री सेल्सियस इस कार्य मे कुल 11 लोग थे जिसमे पुरुष 5 व महिला 6 रही। टीम लीडर नरेंद्र यादव हरियाणा के नेतृत्व मार्गदर्शन में यह कार्य संपन्न हुआ इसमे 4 राज्यों के लोग थे,
छत्तीशगढ़, मध्यप्रदेश, हरियाणा, उत्तरप्रदेश।
इस पूरे अभियान को आयोजन मिशन पॉसिबल, दिल्ली स्थित कंपनी ने किया था। अंजना यादव और उनकी पूरी टीम को द लायन सिटी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी व पूरी टीम ने बहुत-बहुत बधाइयां प्रेषित की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । द लायन सिटी समाचार पत्र को अंजना यादव ने बताया कि, आस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी से आप सभी देश वासियों को 78वे स्वंत्रता दिवस की शुभकामना ये देती हू, मैं आज आपने अप बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रही हूं, एक बार फिर से मैं सबसे ऊंची चोटी पर भारत का ध्वज फहरा रही हूं मैं मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री मोहन यादव , खेल मंत्री विश्वास सारंग , सांची विधायक एवम रायसेन जिले के कलेक्टर , जिला खेल अधिकारी प्रति को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मुझे मोटिवेट किया ।