साहित्य अकादमी का सिंधी साहित्य मंच 

वीना कला एवं सेवा समिति के सहयोग से सफल आयोजन सम्पन हुआ l

 

 

स्त्रियों के जीवन पर केंद्रित रचनाओं को किया पेश

 

 

दैनिक द लाॅयन सिटी - भोपाल - भारत सरकार की साहित्य अकादमी ,नई दिल्ली ने आज रविवार की शाम भोपाल में साहित्य मंच का आयोजन सावन नगर,हलालपुरा स्थित निजी होटल के सभाकक्ष में किया। इसमें सिंधी रचनाकार हर्षा मूलचंदानी ने जिंदगी एक कैनवास कविता पेश की, साथ ही एक ग़ज़ल भी सुनाई। समीक्षा लछ्वानी ने शिशुवती शीर्षक की कविता पेश की जिसमें एक स्त्री के जीवन की तकलीफों को अभिव्यक्ति दी गई। राकेश शेवानी ने मां शीर्षक की कहानी पेश की। वरिष्ठ कवयित्री श्रीमती भारती आसुदानी ने आँखें, सावन और वीरानी शीर्षक की रचनाएं पढ़ी। सावन कविता में प्राकृतिक सौंदर्य का बखान किया गया।स्वागत वक्तव्य साहित्य अकादमी के सिंधी भाषा के परामर्श मंडल के

 सदस्य अशोक मनवानी ने दिया । कार्यक्रम में भोपाल और संत हिरदाराम नगर के अनेक रचनाकार उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन राकेश शेवानी ने किया। प्रमुख रूप से आसूदो लछवानी , साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त लेखक खीमन मूलानी,नारी लछवानी, कन्हैया मूलचंदानी, रवि उधवानी, कन्हैया मोटवानी,परसो नाथानी रंगमंच निर्देशक अशोक बुलानी शामिल थे। तन्मय वासवानी ने भक्ति गीत प्रस्तुत किया। आनंद सबधानी ने आभार व्यक्त किया।