पूज्य सिंधी अध्यक्ष साबू रीझवानी को  सिंधी समाज ने दी भावभीनी अंतिम विदाईण्ण्

शोक में डूबा सिंधी समाज अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

साबू रीझवानी के सम्मान में आधे दिन बंद रहा संत नगर का बाजार

दैनिक द लाॅयन सिटी - संत हिरदाराम नगर - पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष साबू रीझवानी जी को  सिंधी समाज ने शनिवार को  भावभीनी अंतिम विदाई दी। उनके निधन से शोक में डूबा हुआ था सिंधी समाज । अंतिम यात्रा में  जन सैलाब उमड़ पड़ा। सभी ने कहा याद आयेंगे हर दिल अज़ीज़ साबू  रीझवानी जी। भाजपा विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा है रीझवानी जी का निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है उनकी सेवाओं को कभी बुलाया नहीं जा सकता। परमहंस संत हिरदाराम साहिब जी के परम शिष्य हीरो ज्ञानचंदानी ने साबू रीझवानी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि श्री रीझवानी की सेवाओ को कभी भुलाया नही जा सकता वे समाज के हर दुःख सुख में शामिल होते थे। उन पर संत जी का आशीर्वाद था। भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने रीझवानी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि . साबू रीझवानी जी जैसे समाजसेवी का निधन अत्यंत दुःखद है। वह केवल सिंधी समाज ही नहीं हम सभी की प्रेरणा के केन्द्र थे। उनका जाना संपूर्ण समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। सिंधी सेंट्रल पंचायत भोपाल के पूर्व अध्यक्ष भगवानदेव इसरानी ने कहा कि श्री साबू रीझवानी के निधन से समाज को बडी क्षति पहुंची है। उनके समाज हित में किए गए कार्यो को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरेश ज्ञानचंदानी ने कहा है कि साबू रीझवानी  जी के दिल में समाज के लिए दर्द था वह सामाजिक समस्याओं के निराकरण के लिए दिल्ली तक दौड़ लगाते थे। पंचायत की तरफ से महासचिव माधू चांदवानी ने श्री रीझवानी के जीवन पर विचार रखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके सम्मान में शनिवार को दोपहर एक बजे तक बैरागढ़ का बाज़ार  बंद रहा। सुबह 11 से 12 बजे तक निवास के समक्ष उनका पार्थिक शरीर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया यहां बड़ी संख्या में  समाज ने दर्शन किए और श्रद्धांजलि अर्पित की। साबु रीझवानी को श्रद्धांजलि देने और अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों में भाजपा विधायक भगवानदास सबनानी, आलोक शर्मा, पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल, कांग्रेस नेता नरेश ज्ञानचंदानी, मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व प्रमुख सचिव भगवानदेव इसरानी, भाजपा के जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, पूर्व जिला अध्यक्ष विकास वीराणी, जयकिशन लालचंदानी, पार्षद राजेश हिंगोरानीए  पार्षद अशोक मारणए बंटी साईं, थोक वस्त्र व्यवसाय संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल इसरानी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम लालवानीए सिंधी सेंट्रल पंचायत बैरागढ़ के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश ईसरानी, महासचिव सुरेश जसवानी, द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसायटी की टीम, शिक्षाविद विष्णु गेहानी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष कमल वीधानी, संत तुलसी उदासीन, पं0 नारायण शर्मा, बर्तन एसोसीएशन अध्यक्ष रामचंद मूलचंदानी, सर्राफा एसोसीएशन अध्यक्ष नरेश तोलानी, किराना एसोसीएशन सचिव नरेश गिदवानी, हार्डवेयर एसोसीएशन अध्यक्ष रतन तनवानी, कथावाचक मुकेश महाराज, हीरो हिंदु भाजपा  महेश खटवानी, भरत आसवानी, नंद दादलानी, जगदीश आसवानी, मोहन मीरचंदानी, जेठानंद मंगतानी, गुलाब जेठानी, हरीश मेहरचंदानी, माधव पारदासानी, राज मनवानी,  कमलेश देवानी,  राहुल राजपूत,  मोहन लालवानी, रमेश वाधवानी व  अनेक साहित्यकार, पत्रकार, समाजसेवी और भाजपा, कांग्रेस व सामाजिक संगठन प्रतिनिधि शामिल रहे।