सैकड़ो लोगों को 10 दिन मे घर खाली करने का नोटिस।

दैनिक द लाॅयन सिटी - संत हिरदाराम नगर में स्टेशन रोड के पास बने मकान को रेलवे विभाग ने 10 दिन के अंदर हटाने के नोटिस जारी कर दिए हैं रहवासी परेशान है की 10 दिन में कैसे घर खाली कर सकते है। पूरा जीवन जिस घरों में व्यतीत किया उसे 10 दिन में खाली करना कहां का न्याय है फाटक रोड के पास बसी झुग्गियां और पटरी के पास सालों से रहने वालों को रेलवे ने नोटिस जारी किए हैं। 10 दिन कब्जे न हटाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
सहायक मंडल अभियंता भोपाल ने संतनगर स्टेशन के पास बने कच्चे व पक्के मकान मे रहने वाले रहवासियो को नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में कहा गया है कि आपने रेलवे की भूमि पर कब्जा कर निर्माण किया गया है। उपरोक्त भूमि से नोटिस जारी होने के 10 दिन के अंदर कब्जा हटाएं। ऐसा न करने पर पीपीई एक्ट 1971 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
रेलवे-स्टेशन के पास जिनको नोटिस दिया गया वहां से करो परिवार रहते हैं ऐसे में उन परिवारों के सामने जीने मरने का संकट पैदा हो गया है लोगों की मदद में अग्रसर द लाइन सिटी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी से वहां के परिवारों ने संपर्क किया और इस पर सुझाव मांगा उन्होंने तुरंत उन्हें भाजपा के वरिष्ठ नेताओ मुख्यमंत्री,सासंद विधायक के पास गुहार लगाने का सुझाव दिया और सब को ऐक साथ मिलकर इसमे शासन के नियमों के अनुसार न्यायालय में जाने का भी सुझाव दिया
बता दे इससे पहले भी रेलवे की ओर से इस तरह के नोटिस पहले भी मिल चुके हैं, लेकिन वह सालों पुरानी बात है। संतनगर स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत न केवल विकास किया जा रहा है, बल्कि तीसरी रेल लाइन का काम भी चल रहा है। रहवासियों का बोलना है कि हो सकता है कि हमारे बाप दादाओ को यहां से हटाने का मुआवजा मिला हो परंतु हमारे पैदाइश यही की है हमें कोई मुआवजा नहीं मिला और 10 दिन में हम कहां जाएंगे।